*एसबीआई मुख्यालय के सामने कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी रायपुर । असल बात न्यूज़।। अडानी के पक्ष में घोर पूंजीवादी नीति...
*एसबीआई मुख्यालय के सामने कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
अडानी के पक्ष में घोर पूंजीवादी नीतियों से आम जनता को आर्थिक संकट में धकेलने और देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेचने के विरोध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस ने कहा है कि एसबीआई एलआईसी जैसी सार्वजनिक संस्थाओं को निवेश करने को मजबूर कर रही है।जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के करोड़ों भारतीयों की बचत जोखिम में है।
यह प्रदर्शन जयस्तंभ चौक स्थित एसबीआई कार्यालय के सामने किया गया जहां कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार ने कहा था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा लेकिन वह खुद भी खा रहे हैं और अपने मित्र अडानी को भी खिला रहे हैं हमारी जनता का पैसा स्टेट बैंक और एलआईसी में जमा है।
इस प्रदर्शन में रवि घोष प्रतिमा चंद्राकर संजय पाठक राजेंद्र साहू प्रमोद दुबे गिरीश दुबे उधोराम वर्मा शिव सिंह ठाकुर कन्हैया अग्रवाल राकेश धोत्रे दिलीप चौहान दिनेश ठाकुर अशोक राज आहूजा बंशी कन्नौजे नवीन चंद्राकर प्रशांत ठेंगड़ी दीपा बग्गा देव कुमार साहू अशोक ठाकुर अरुण जंघेल संजय सोनी जी श्रीनिवास शब्बीर खान दिलशाद हुसैन मनीराम साहू वारेन साहू जीतू तांडी अनिल रायचूरा अरशद अली मोहम्मद सिद्दीक मोहसिन खान नवीन लाजरस भीम यादव विष्णु राजपूत मुन्ना सोनकर सुनील ध्रुव अस्सु खान डोमेश शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।