दुर्ग । असल बात न्यूज़।। शासकीय विष्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वषासी महाविद्यालय, दुर्ग के माइक्रोबायलाॅजी विभाग द्वारा श्माइक्रो...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
शासकीय विष्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वषासी महाविद्यालय, दुर्ग के माइक्रोबायलाॅजी विभाग द्वारा श्माइक्रोपियाश् (माइक्रोबायलाॅजिकल एसोसियेषन) के तत्वावधान में बैक्टीरिया एवं फंजाई के जीवंत संवर्धन पर प्रदर्षनी आयोजित की गयी।
प्रदर्शनी का शुभांरभ महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह एवं भौतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष डाॅ. जगजीत कौर सलूजा ने रिबन काट कर किया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों के इस प्रयास के लिए उनकी प्रषंसा की तथा उन्हें शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल स्किल बढ़ने के साथ ही विद्यार्थियों में आत्म विष्वास बढ़ता है। डाॅ. सलूजा ने विद्यार्थियों के कार्य की सराहना की। प्रदर्षनी में 22 बैक्टीरिया एवं 20 फंजाई की स्पीशिज का प्रदर्षन किया गया।
इस जीवंत प्रदर्षिनी में सूक्ष्म जीवों का संवर्धन पानी, मिट्टी, हवा एवं अन्य स्त्रोतों से किया गया एवं उन्हें अलग-अलग मीडियम में कल्चर करके प्रदर्षित किया गया। इनकी कालोनी के आधार पर इन्हंे पहचान कर प्रत्येक प्रकार का क्यू आर कांडिंग भी विद्यार्थियों के द्वारा की गयी। प्रदर्षनी का अवलोकन विभिन्न विभाग के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा किया गया। सभी ने इस प्रदर्षिनी की प्रषंसा की।