भिलाई । असल बात न्यूज़।। इस अवसर पर बोलते हुए विभागाध्यक्ष अंग्रेजी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी ने कहा कि वर्ल्ड हैप्पीनेस डे मनाने का उद्देश्...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
इस अवसर पर बोलते हुए विभागाध्यक्ष अंग्रेजी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी ने कहा कि वर्ल्ड हैप्पीनेस डे मनाने का उद्देश्य है मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करना l क्योंकि खुशी एक ऐसी भावना है जो लोगों को बढ़ती नेगेटिविटी को कम करने तथा उन्हें तनाव से दूर रहने में सहायता करती है l
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि खुशियां सभी के लिए महत्वपूर्ण है तथा इन्हें प्राप्त करना सभी का मौलिक लक्ष्य होना चाहिए l
हैप्पीनेस डे के अंतर्गत महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l भाषण के जरिए विद्यार्थियों ने स्वयं को तनाव से दूर रखने तथा छोटी-छोटी कोशिशों से खुशी तथा आत्मिक सुख प्राप्त करने के विचारों को साझा किया l प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली ईशा आल्ती, एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा ने कहा उसे अपने माता-पिता, शिक्षकों तथा दोस्तों की खुशी में खुशी प्राप्त होती है, वहीं बी बी ए चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र सनी सिंह ने कहा कि खुशी ना केवल इंसानों को खुश करके मिलती है बल्कि किसी जानवर को खुश देख कर भी खुशी प्राप्त होती है l प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र आनंद निर्मलकर ने कहा कि दोस्तों की खुशी में खुशी प्राप्त होती है, अपने काम में सफलता प्राप्त होने से खुशी प्राप्त होती है तथा झगड़े के बाद भी मिलजुल कर रहने से खुशी प्राप्त होती है l
महाविद्यालय प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने यह संदेश दिया गया कि खुश रहना हमारा प्राकृतिक गुण है l खुशियां भौतिक संसाधनों से प्राप्त नहीं होती वरन् छोटे-छोटे प्रयासों से दूसरों को खुश करने तथा खुश रहने से प्राप्त होती है l