दुर्ग । असल बात न्यूज़।। राजीव युवा मितान क्लब बोरई के तत्वावधान व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव के मार्गदर्शन में आधा...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
राजीव युवा मितान क्लब बोरई के तत्वावधान व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव के मार्गदर्शन में आधार कार्ड संशोधन और बनवाने,नवीन आयुष्मान कार्ड बनवाने दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का लाभ लेने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
विदित हो कि आस-पास आधार संशोधन व बनवाने सेंटर ना होने की वजह से ग्रामीणों को दुर्ग जाना पड़ता था।इस परेशानी को देखकर रा.यु. मितान क्लब द्वारा यह आयोजन किया गया जिसका ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर लाभ लिया।आगामी दिनों जनहितकारी और भी आयोजन क्लब के माध्यम से किया जायेगा।प्रमुख रूप से अध्यक्ष श्री थानेश्वर सिन्हा,मनेंद्र ढीमर,ओत्शु यादव,नीरज ठाकुर,खुबू सिन्हा,हुमन साहू,हिमांशु ठाकुर,शेखर ढीमर,भूमिका साहू,श्रद्धा यादव व क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।