छत्तीसगढ़ विधानसभा से 5 किलोमीटर दूर धरसीवा विधानसभा क्षेत्र का पहला गांव दोंदेखुर्द पढ़ता हैं जहां लघुउद्योग होने के कारण बड़ी बड़ी गाड़...
छत्तीसगढ़ विधानसभा से 5 किलोमीटर दूर धरसीवा विधानसभा क्षेत्र का पहला गांव दोंदेखुर्द पढ़ता हैं जहां लघुउद्योग होने के कारण बड़ी बड़ी गाड़ियों का आवाजाही हैं जिसके कारण गांव पहुंच मार्ग की स्थिति अत्यंत जर्जर व बड़ा बड़ा गड्ढे हैं आये दिन दुर्घटना की स्थिति बनी रहती हैं गांव वालों के मांग को देखते हुवे हमारी क्षेत्रीय विधायक श्रीमति अनिता योगेंद्र शर्मा जी को मुख्य मार्ग से बस्ती तक के सड़क निर्माण कार्य जो अभी 400मीटर ही बन रहा हैं जिससे अवगत कराए तो 1200मीटर सड़क निर्माण पुरा करने के लिए माननीय ताम्रध्वज साहू जी मंत्री लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन जी पत्र लिखीं जिसको भगत बंजारे व ग्रामीणों ने मंत्री जी से मुलाकात कर हों रहे समस्याओं से अवगत कराया जिसमें मुख्य रूप से भगत बंजारे , सूर्यप्रताप बंजारे , मनीष वर्मा थे