दुर्ग। असल बात न्यूज़।। रात में गश्त लगाने के लिए निकली मोहन नगर थाने की पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा तो वह मर्डर का आरोपी निकला। आरोप...
दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
रात में गश्त लगाने के लिए निकली मोहन नगर थाने की पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा तो वह मर्डर का आरोपी निकला। आरोपी डौंडीलहारा थाना क्षेत्र का निवासी है और पता चला है कि उसने वही एक मर्डर की घटना को अंजाम दिया है। उसके बाद से पिछले 12 दिनों से वह पुलिस से बचने के लिए वह छिपकर घूम रहा था। आरोपी को डौंडीलोहारा पुलिस को सौंप दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन नगर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी विपिन रंगारी के नेतृत्व में पुलिस टीम रात्रि गश्त पर निकली थी। इसी दौरान एक अनजान आदमी को देख कर संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में उसके जवाब से पुलिस को सक हुआ और उसे थाना में लाकर पूछताछ की गई। सभी थानों में जानकारी भेजकर उसका रिकॉर्ड पता करवाया गया। पता चला कि वह तो मर्डर का फरार आरोपी है। जिसको डौंडीलोहारा की पुलिस खोज बीन कर रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया।आरोपी महेश कुमार उर्वशा उम्र 31 वर्ष जिला बालोद का निवासी है।
मोहन नगर पुलिस को अपनी सूझबूझ और दक्ष पुलिसिंग से यह सफलता मिली। वही पूरे मामले में तत्काल एक्शन में दिखी है दुर्ग पुलिस।