भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू में आदिवासी युवती से कथित तौर पर गैंगरेप, हत्या और फायरिंग में युवक की मौत का मामला गरमाया ह...
भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू में आदिवासी युवती से कथित तौर पर गैंगरेप, हत्या और फायरिंग में युवक की मौत का मामला गरमाया हुआ है. अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रशासन ने मुआवजे का ऐलान किया है. गोली लगने से मौत मामले में भेरूलाल पाटीदार के परिजनों को 10 लाख मुआवजा, बड़े बेटे को सरकारी नौकरी मिलेगी और परिवार को पीएम आवास मिलेगा. इसके साथ ही मृतिका लड़की के परिवार को भी मुआवजा राशि मिलेगी. पूरे मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं.
10 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी
मध्यप्रदेश सीएम के फेसबुक पोस्ट पर लिखा गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj) ने इंदौर के महू में हुई घटना को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. सीएम चौहान ने कहा कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को ₹10 लाख और बड़े बेटे को नगर परिषद में शासकीय नौकरी दी जाएगी.
बच्चों को शिक्षा और घर रिनोवेट होगा
इसके साथ ही सीएम के निर्देशानुसार तीन बच्चों की समुचित शिक्षा के लिए जनजातीय छात्रावास में संपूर्ण व्यवस्था और मृतक के दाह संस्कार के लिए नकद ₹20 हजार की राशि प्रदान की जाएगी. पीड़ित परिवार के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले से आवास है, उसे रिनोवेट कराने की व्यवस्था की जाएगी.