भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में चुनाव के पहले ( BJP) बीजेपी की बड़ी रणनीति सामने आई है। बीजेपी विधान...
भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में चुनाव के पहले ( BJP) बीजेपी की बड़ी रणनीति सामने आई है। बीजेपी विधान सभा में पारित बजट (Budget) की विभिन्न योजनाओं की ब्रांडिंग (Branding) करेगी। यह फैसला बीजेपी की विधायक (BJP MLA) दल की बैठक में लिया गया है। बैठक के बाद बजट की ब्रांडिंग करने में BJP के विधायक जुटेंगे।
जानकारी के अनुसार विधायक बजट की महत्वपूर्ण योजनाओं की बारीकी से ब्रांडिंग करेंगे। लाडली बहना योजना को गांव गांव में जन जन तक पहुँचाने की प्लानिंग है। लाडली बहना योजना और किसानों की ब्याज माफी योजना का प्रचार होगा। दोनों योजनाओं का प्रचार प्रसार करने और जन चौपाल लगाने के निर्देश दिए गए है।
वित्त विभाग के अफसरों ने बारीकी से योजना समझाई है। घंटेभर तक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए योजनाओं की डिटेल समझायी गई है। किसानों के बीच पार्टी प्रचार करेगी। कांग्रेस की कर्ज माफी के वादा खिलाफी के कारण डिफ़ॉल्टर हुए किसानों का ब्याज सरकार भरेगी।