Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


एक्सिस बैंक से फर्जी तरीके से करोड़ों रुपए निकाल लेने वाले आरोपी पकड़े गए,,प्रकरण में अब तक नगदी रकम 2 करोड़ 34 लाख रूपये जप्त

  *थाना मुजगहन क्षेत्रंातर्गत डूण्डा स्थित एक्सिस बैंक में हुए फर्जीवाड़ा मामले की अद्यतन जानकारी * थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत ग्राम डूण्ड...

Also Read

 

*थाना मुजगहन क्षेत्रंातर्गत डूण्डा स्थित एक्सिस बैंक में हुए फर्जीवाड़ा मामले की अद्यतन जानकारी

* थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत ग्राम डूण्डा स्थित एक्सिस बैंक में करोड़ों रूपये की किये है फर्जीवाड़ा।

* प्रकरण में अब तक कुल 10 आरोपियांे को किया जा चुका है गिरफ्तार।

* आरोपी इसरार सलीम है मूलतः जिला बैंगलोर कर्नाटक का निवासी।

* आरोपी को कर्नाटक बैंगलोर से गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है

* अलग - अलग बैंक खातों में जमा 1 करोड़ 18 लाख रूपये को भी कराया गया है होल्ड

* इस प्रकार कुल 03 करोड़ 52 लाख रूपये कराये गये है जप्त एवं होल्ड़

* प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अन्य राज्यों में टीमें रवाना कर आरोपियों की गिरफ्तारी के किये जा रहे है, हर संभव प्रयास 

रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।   

एक्सिस बैंक रायपुर में फर्जी तरीके से चेक बुक जारी करा कर उससे करोड़ों रुपए स्थानांतरित करा लेने वाले और पैसा निकाल कर उसका उपयोग करने के मामले में पुलिस ने एक और  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले ही दस आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी पकड़ा गया आरोपी मूलतः बेंगलुरु कर्नाटक का निवासी है जिसे वहां से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ मुजगहन थाना में धारा 420, 467, 468, 471, 34, 120 बी, 409, 418 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध कायम किया गया है।

मामले में प्रार्थी बी आनंद कलस्टर हेड एक्सिस बैंक रायपुर ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि छ.ग. राज्य कृषि मण्डी बोर्ड के बैंक खाता क्रमांक 900010025774139 जिसमें सतीश वर्मा एवं चन्द्रभान सिंह ने अपने सहयोगी अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चेक बुक जारी कराकर, चेक बुक के माध्यम से फर्जी तरीके से रकम स्थानांतरित कराया एवं उन्हीं चेक बुक के माध्यम से अन्य बैंक खातों में फर्जी तरीके से रकम स्थानांतरित कराया। इस प्रकार आरोपियों द्वारा बैंक को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने और बेईमानी के ईरादे से स्वयं के लाभ के लिए अवैधानिक तरीके से छल कर कूटरचना कर बैंक से करीबन 16,40,12,655/- रूपये का धोखाधड़ी किये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 105/22 धारा 420, 467, 468, 471, 34, 120बी, 409, 419 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में 05 आरोपियों को रायपुर/दुर्ग, 02 आरोपियों को हैदराबाद, 01 आरोपी को बैंगलोर तथा 01 आरोपी को मुंबई से इस प्रकार प्रकरण में अब तक कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी कर्नाटक निवासी इसरार सलीम के जम्मू एवं कश्मीर के खाते में 1,98,38,998/- रूपये प्राप्त कर अपनी पत्नी, भाई तथा अन्य परिचितों के खाते में ट्रांसफर करने के साथ स्वयं पर खर्चा करना बताया गया। जिस पर आरोपी इसरार सलीम को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है। 

प्रकरण में अब तक नगदी रकम 2 करोड़ 34 लाख रूपये जप्त करने के साथ ही अलग - अलग बैंक खातों में जमा 1 करोड़ 18 लाख रूपये को होल्ड कराया गया है, इस प्रकार कुल 03 करोड़ 52 लाख रूपये जप्त एवं होल्ड़ कराया गया है। 

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियांे की पतासाजी हेतु पृथक-पृथक टीमें बनाकर कई राज्यों में रवाना किया गया है। आरोपियों द्वारा बैंक को जो आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है उस दिशा में रकम बरामद करने एवं प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

*गिरफ्तार आरोपी:- इसरार सलीम पिता अब्दुल उम्र 40 साल निवासी म0न0 510 दिव्या निलाया कलम्मा स्ट्रीट आई.टी.सी. मेन रोड आर.एस. पलया कमान हल्ली बैंगलोर थाना बनासबाड़ी उत्तर बैंगलोर।

कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, आर. तुकेश निषाद, थाना मुजगहन से उपनिरीक्षक सुन्दर लाल गोरले तथा थाना टिकरापारा से उपनिरीक्षक भीखम प्रसाद टण्डन एवं आर. सुरशे कुमार वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।