Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर रेल टिकटों का अवैध कारोबार करने वाले दो आरोपी पकड़े गए, एक फरार

  रायपुर, दुर्ग। असल बात न्यूज़।।   भिलाई में पावर हाउस रेलवे स्टेशन से रेल टिकटों का अवैध कारोबार करने वाले दो लोगों को पकड़ा गया है। रेलवे...

Also Read

 रायपुर, दुर्ग।

असल बात न्यूज़।।  

भिलाई में पावर हाउस रेलवे स्टेशन से रेल टिकटों का अवैध कारोबार करने वाले दो लोगों को पकड़ा गया है। रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा आज यहां आकस्मिक छापा मारा गया तब पीआरएस काउंटर पर ये युवक संदिग्ध हालात में नजर आए। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक तीसरा आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपियों में से एक ने बताया है कि वे आईआरसीटीसी की अपनी पर्सनल यूजर आई डी  से भी रेलवे की टिकट बनाकर जरूरत मंद लोगो को अधिक कीमत पर बेचते थे।फरार व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। उसकी पतासाजी व खोजबीन जारी है। 

रेल टिकटो के अवैध व्यापार करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन के तहत यह कार्रवाई की गई है।रेसुब पोस्ट भिलाई की निरीक्षक पूर्णिमा राय बंजारे , उपनिरीक्षक पी.महाराणा, अपराध गुप्तचर शाखा, उप निरीक्षक आस्था दुबे रेसुब पोस्ट gv भिलाई, के द्वारा सहायक उप निरीक्षक हेम कुमार वर्मा, प्रआ/विनोद मिरासे, आरक्षक टी.के.यादव के साथ रेलवे टिकटिंग के अवैध व्यापार करने वालो के विरूद्व यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि अभियान के दौरान भिलाई पावर हाउस पी.आर.एस काउंटर  पहॅूचकर पहले को अपने तरीके से निगरानी की गई। इस दौरान तीन व्यक्तियो को संदिग्ध अवस्था मे देखा गया। पी.आर.एस काउंटर के पास घेराबंदी कर दो  व्यक्तियो अंकित कुमार द्विवेदी वल्द नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी उम्र-26 वर्ष निवासी 98 के शिवमंदिर के पीछे महात्मा गांधी नगर पावर हाउस वार्ड नं 26 कैंप 02   तथा आकाश केशरवानी वल्द शिवराम केशरवानी उम्र-32 वर्ष निवासी-पेाल नं 20,बाबा काॅलोनी ,कैंप 02 पावर हाउस भिलाई थाना-छावनी जिला-दुर्ग छ.ग को पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक सद्दाम नामक अन्य व्यक्ति (मांेबाईल नं 8435008766) है भीड भाड का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। 

पकडे गये व्यक्तियो से पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम व पता व फरार व्यक्ति के बारे में जानकारी दी है। आरोपियों ने बताया है कि  वे रेलवे काउंटर टिकट का मिलकर अवैध व्यापार करते थे। उनके पास के रेलवे काउंटर टिकट व भरे/खाली आरक्षण मांग पत्र का  अधिकार पत्र की मांग करने पर वे यह सब प्रस्तुत नहीं कर सके तथा स्वयं के लाभ एवं अधिक पैसा कमाने के लालच मे रेलवे टिकट बनाकर अवैध व्यापार करने की अपनी  गलती को स्वीकार किया। 

 उप निरीक्षक आस्था दुबे द्वारा  अंकित के कब्जे से  एक नग तत्काल रेलवे टिकट (कीमत 4320/-रूपये) व एक नग रिक्त तत्काल आरक्षण मांग पत्र व एक नग टच स्क्रिन मोबाईल ओप्पो कंपनी जिसमे सीम नं 7415161503 (एयरटेल) एवं 7000155992 (जीयो) सिम लगा हुआ व नगद राशी 5180/-रूपये (2) आकाश के कब्जे से एक नग भरा हुआ तत्काल आरक्षण मांग पत्र व एक नग टच स्क्रिन मोबाईल रियल मी जिसमे सिम नं 7000793288 लगा हुआ व नगद राशी 500/- पंाच सौ रूप्ये मात्र को जप्ती पत्र तैयार कर जप्त किया गया। 

आरोपियो की निशानदेही पर  फरार आरोपी की पतासाजी व खोजबीन की गयी परंतु वह संबंधित स्थान पर नही मिला है। मामले में  रेलवे अधिनियम की धारा 143 के अपराध में उक्त व्यक्तियो को  धारा 179 के तहत गिरफतार किया गया।

आरोपियों को विशेष रेलवे न्यायालय रायपुर में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।