रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर। असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ राज्य के 4 जिलों में अब कोरोना के दो सौ से अधिक एक्टिव केसेस हो गए हैं।इन जिलों में र...
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ राज्य के 4 जिलों में अब कोरोना के दो सौ से अधिक एक्टिव केसेस हो गए हैं।इन जिलों में राजधानी रायपुर के साथ दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर जिला शामिल है। रायपुर जिले में एक्टिव केसेस की संख्या 400 के ऊपर हो गई है। वहीं राज्य में आज कोरोना के 452 नए मामले सामने आए हैं।
आज प्रदेश भर में 5905 सैंपलों की जांच में 452 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।आज दिनांक की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 7.65 प्रतिशत है।
प्रदेश में 27 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए
प्रदेश में आज मुंगेली से 1, सुकमा से 1, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 1,गरियाबंद से 2, बलरामपुर से 4, बस्तर से 4, जांजगीर-चांपा से 4, कोंडागांव से 5, बीजापुर से 6, नारायणपुर से 8, बालोद में 8, सूरजपुर से 8, जशपुर से 10, कोरिया से 13, कोरबा से 14, रायगढ़ से 14, महासमुंद से 15, कांकेर से 19, बेमेतरा से 20, धमतरी से 24, कबीरधाम से 27, सरगुजा से 28, बलौदाबाजार से 36, बिलासपुर से 37, दुर्ग से 40, राजनांदगा ंव से 43, रायपुर से 60 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले में 230, राजनांदगांव जिले में 216 और सरगुजा जिले में 212 active cases हो गए हैं। वही बिलासपुर बलौदा बाजार और कांकेर जिले में भी इसके मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं।