बिलासपुर रायपुर । असल बात न्यूज़।। 00 विधि संवाददाता राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के तत्कालीन सचिव और भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अम...
बिलासपुर रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
00 विधि संवाददाता
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के तत्कालीन सचिव और भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अमन कुमार सिंह और उनकी पत्नी यासमीन सिंह को आर्थिक अपराध के एक मामले में उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल गई है। माननीय न्यायालय के द्वारा उन्हें दो लाख रुपए के व्यक्तिगत मुचलके पर अग्रिम जमानत दी गई है। न्यायालय ने इस मामले में पिछले 20 मार्च को फैसला सुरक्षित रख लिया था जिसमें कल निर्णय दिया गया।
आवेदककर्ताओं के द्वारा वर्ष 2020 में आर्थिक अपराध शाखा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रायपुर के द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी के तहत पुलिस थाने में अपराध दर्ज कराए जाने के बाद गिरफ्तारी की आशंका से अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की गई।
न्यायालय के द्वारा यह अग्रिम जमानत दो लाख रुपए के व्यक्तिगत मुचलके पर सशर्त दी गई है। न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं को मामले में परीक्षण समाप्त होने तक प्रत्येक महीने के 4 तारीख को पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने तथा जांच एजेंसियों को सहयोग करने और किसी भी गवाहों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित नहीं करने का निर्देश भी दिया है।