रायपुर । असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन* द्वारा पक्षियों को बचाने व उन्हें दाना पानी की व्यवस्था हेतु धमतरी...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन* द्वारा पक्षियों को बचाने व उन्हें दाना पानी की व्यवस्था हेतु धमतरी निवासी प्रदेश कोषाध्यक्ष सीए आयुष माहेश्वरी द्वारा एक अनोखा जल पात्र तैयार करवाया गया है।इसका प्रदेश युवा संगठन के महामंत्री भाई राहुल राठी अभनपुर की धर्मपत्नी स्व.श्रीमती कौशल्या राठी का नाम दिया गया है।
समाज के लिए हमेशा समर्पित रहे कौशल्या जी के नाम से इस विशेष पात्र का नाम *कौशल्या अमृत जल-पात्र* है।
इस पात्र की विशेषता यह है इसमे ऊपर के हिस्से में पानी व नीचे के हिस्से में दाना सुरक्षित रखा जा सकता है,कहीं भी इसे लटकाया जा सकता है।
सभी प्राणी की सेवा करना ही मानव धर्म है,इन बेजुबान पक्षियों के लिए इस अनोखी पहल की सभी सराहना कर रहे हैं।
प्रदेश युवा संगठन द्वारा महेश जल सेवा के माध्यम से राहगीरों के लिए शीतल जल,पशुओं के लिए पेयजल,गौ-माता की सेवा हेतु प्रयास किया जा रहा है। पर्यावरण सन्तुलन हेतु सभी से वृक्षो की कटाई रोकने व अधिक से अधिक पौधारोपण हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए देश के युवाओ व आने वाली पीढ़ी हमारे बच्चो को नशा से बचने हेतु नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।समाज सेवा व जन सेवा के अनेको कार्य करने हेत हम संकल्पित है।