रायपुर । असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नंदकुमार साय नया छत्ती...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नंदकुमार साय नया छत्तीसगढ़ राज्य के भाजपा से पहले नेता प्रतिपक्ष बनाए गए थे। उस समय उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी में जमकर गुटबाजी उजागर हुई थी और इसने इतना उग्र रूप ले लिया कि एकात्म परिसर में आगजनी जैसी घटना के चलते पार्टी के कई सारे वरिष्ठ नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी के कार्यकाल में उनकी बेटी के भारतीय जनता पार्टी छोड़कर, कांग्रेस में चले जाने की खबर से भारी बवाल मचा था। यह भी उल्लेखनीय है कि श्री जोगी के मुख्यमंत्रित्वकाल में पुलिस लाठीचार्ज में श्री साय के पैरों में गंभीर चोट आई थी और उन्हें कई दिनों तक बैसाखी पर चलना पड़ा था। इस समय तक श्री साय,छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की एक तरह से कमान संभालते नजर आते रहे थे।
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता आई तो हर जगह की तरह यहां भी नई खेमेबाजी शुरू हुई। ऐसा महसूस हुआ कि श्री साय,लगातार हाशिए पर चले जाते गए। वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए थे, लेकिन इसके बाद उन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं मिली। उन्होंने पार्टी को अपना इस्तीफा जरूर भेज दिया है लेकिन ऐसा लग रहा है कि पार्टी,उन्हें अभी मनाने की कोशिश कर सकती है। यह चुनावी साल है और अब चुनाव लगभग सिर पर आ गए हैं ऐसे में श्री साय के इस्तीफे से छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारे में एक नये घटनाक्रम का जन्म हुआ है और इसके आगे चलकर अलग-अलग प्रभाव दिख सकते हैं। यहां हम आपको यह भी बता दें कि नंदकुमार साय, सरगुजा संभाग का प्रतिनिधित्व करते हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को यहां की 14 सीटों पर भारी नुकसान उठाना पड़ा था। भारतीय जनता पार्टी वहां से एक भी सीट नहीं जीत सकी थी।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि श्री नंदकुमार साय का इस्तीफा प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री साय पार्टी के बेहद वरिष्ठ नेता हैं। पार्टी को आगे बढ़ाने में उनका सक्रिय योगदान रहा है। अभी उनसे संपर्क नही हो पा रहा है आगे उनसे बात करके कोई गलतफहमी होगी तो जरूर दूर करने का प्रयास करेंगे।