[01/04, 1:05 pm] Drg Police Dr Abhishek Pallava, IPS: चौकी नागपुरा - प्रार्थी मालती यादव पति दिलीप यादव निवासी हिर्री जो अपने मायके नगपुर म...
[01/04, 1:05 pm] Drg Police Dr Abhishek Pallava, IPS: चौकी नागपुरा -
प्रार्थी मालती यादव पति दिलीप यादव निवासी हिर्री जो अपने मायके नगपुर में डिलीवरी कराने आई थी और नगपुर में रहकर इलाज करा रही थी रात्रि में प्रार्थी अपने मां मुन्नी बाई के साथ शौच के लिए बाहर गई थी जब आकर देखा तो उनका बच्चा बिस्तर पर नहीं था तब मालती यादव अपने मां और भाई हीरेंद्र यादव को बताई, नहीं मिलने पर आस-पड़ोस एवं परिवार वालों के साथ खोजबीन किए जो नहीं मिला और चौकी आकर रिपोर्ट की जिस पर कल ३६३ क़ायम किया गया और खोजबीन शुरू की गई बाद आज शिवनाथ नदी के तट पर बच्चे का मृत शव पाया गया। पंचनामा कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है सर
[01/04, 1:07 pm] Police CSP Vaibhav Vaikar: शव तालाब में मिला है बस्ती तालाब नागपुर बस्ती चौक से कोटनी वाले रास्ते में।
[01/04, 1:10 pm] Police CSP Vaibhav Vaikar: कल पुलिस को सूचना मिलने पर ३६३ ipc में अपराध क़ायम कर विवेचना में लिया गया था इस संदर्भ में । पुलिस जाँच एवं pm जारी है ।