पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं जिनमें दावा किया जा रहा था कि रैपर बादशाह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा...
पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं जिनमें दावा किया जा रहा था कि रैपर बादशाह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। रविवार को आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया उर्फ 'बादशाह' ने इस तरह की खबरों का खंडन करते हुए बताया कि गर्लफ्रेंड ईशा रिखी के साथ उनकी शादी की खबरें महज अफवाह भर हैं।
अफवाहें उड़ाने वालों को लताड़ा
बादशाह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "डियर मीडिया, मैं आप सभी का सम्मान
करता हूं लेकिन यह तो बहुत ही रद्दी है। मेरी शादी नहीं हो रही है। जो भी
आपको यह फालतू की बकवास पहुंचा रहा है उसे थोड़ा बेहतर मसाला ढूंढने की
जरूरत है।" मालूम हो कि हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए जा रहे थे
कि बादशाह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी करने जा रहे हैं।
ईशा रिखी को डेट कर रहे बादशाह?
खबर है कि बादशाह और ईशा रिखी पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे
हैं। हालांकि दोनों ही सेलेब्रिटीज ने अभी तक अपने रिश्ते का खुलकर ऐलान
नहीं किया है। दोनों लाइमलाइट में भी खुलकर एक दूसरे के साथ आने से बचते
रहे हैं। बता दें कि बादशाह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सीक्रेटिव रहे
हैं और विरले ही उनसे जुड़ी कोई खबर सामने आती है।
झूठी थीं दोनों के तलाक की खबरें?
बादशाह की साल 2012 में जैस्मिन के साथ शादी हुई थी और 10 जनवरी 2017 को
उनकी एक बेटी हुई जिसका नाम उन्होंने जेस्मी ग्रेस मसीह सिंह रखा। बीच में
इस तरह की खबरें आई थीं कि जैस्मिन और बादशाह अपने रास्ते अलग कर रहे हैं
लेकिन अभी तक दोनों में से किसी भी सेलेब्रिटी ने इस बारे में कोई टिप्पणी
नहीं की है।