भिलाई नगर । असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय के पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन साइकोलॉजिकल गाइडेंस एंड काउंसलिंग (पीजीसी कोर्स ) का प...
भिलाई नगर ।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय के पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन साइकोलॉजिकल गाइडेंस एंड काउंसलिंग (पीजीसी कोर्स ) का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कोर्स करने वाले सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
छात्रा सुभद्रा कुमारी ने 82.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुरेखा जवादे 81% अंकों के साथ द्वितीय और अंकिता देशमुख ने 80% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गिस, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन , आइक्यूएसी समन्वयक एवं मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ देबजानी मुखर्जी ने उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है ।
असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डा. सुमिता सिंह का भी सहयोग रहा है इस सफलता के लिए। पी जी सी डिप्लोमा का यह पहला बैच सेंट थॉमस कॉलेज से बहुत ही बेहतरीन रिजल्ट्स के साथ उत्तीर्ण हुआ है।