रायपुर । असल बात न्यूज़।। राजधानी रायपुर में चाकू, तलवार और दूसरे हथियार लेकर दहशत फैलाने वाले अपराधियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही ...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
राजधानी रायपुर में चाकू, तलवार और दूसरे हथियार लेकर दहशत फैलाने वाले अपराधियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसमें से कई अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है। आज यहां बढ़ाई पारा में धारदार चाकू लेकर घूमते का आरोपी को पकड़ा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मौदहापारा पुलिस की टीम द्वारा इस आरोपी को पकड़ा गया। वह थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत समवेत शिखर काम्पलेक्स के पास हाथ में बटनदार धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित कर रहा था।
आरोपी सलमान मिर्जा बेग पिता साबिर मिर्जा बेग उम्र 19 वर्ष साकिन बंसल फटाका गली बढ़ाई पारा थाना आजाद चौक रायपुर है। उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से 01 नग बटनदार धारदार चाकू जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।