भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह राजधानी भोपाल के गौरव दिवस पर आयोजित 'भोपाल गौरव दौड़' को हरी झंडी ...
भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह राजधानी भोपाल के गौरव दिवस पर आयोजित 'भोपाल गौरव दौड़' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्री चौहान ने भोज ताल वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा से इस दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। भोपाल गौरव दौड़ राजा भोज प्रतिमा से बोट क्लब तक हुई। गौरव दौड़ के लिए राजा भोज को प्रतिमा से इंदौर के बैंड पार्टी की प्रस्तुति भी हुई। लगभग 15 हजार लोगों ने गौरव दिवस पर आयोजित दौड़ में भाग लिया।
उसके बाद बोट क्लब पर नौका प्रतियोगिता, वाटर कार्निवल का आयोजन हुआ। इसका महापौर मालती राय, कलेक्टर आशीष सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्घाटन किया।
दो दिवसीय भोपाल गौरव दिवस की आज शुरुआत हुई है। आज इसी के तहत शाम को फूड फेस्टिवल भी आयोजित होगा। इसी क्रम में कल प्रख्यात गायिका श्रेया घोषाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।