भिलाई । असल बात न्यूज़।। स्वरूपानंद महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटो द्वारा मिशन लाईफ के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। स्वामी श्र...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
स्वरूपानंद महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटो द्वारा मिशन लाईफ के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के एनसीसी इंचार्ज, सहा.प्रा. माइक्रोबॉयोलाजी अमित कुमार साहू ने बताया कि एनसीसी मुख्यालय के आदेशानुसार मिशन लाईफ के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस 23 मई 2023 से 29 मई 2023 के मध्य विविध विषयों पर अलग-अलग कार्यक्रम कराये जाएगे जिसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। इस कड़ी में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा पर्यावरण को बचाने हेतु शपथ लिया गया एवं पेटिंग के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने एनसीसी कैडेटो द्वारा किये गये कार्य की सराहना की तथा स्टॉफ एवं विद्यार्थियों से अपील की गई कि प्रत्येक लोगो को कम से कम एक पौधा अपने आंगन में लगाने की आवश्यकता है ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में हिमांशु साहू, कमलदीप, शेखर, आदि कैडेटो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।