भिलाई । असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई की एनसीसी इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दैनिक जीवनचर्या में वातावरण व...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई की एनसीसी इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दैनिक जीवनचर्या में वातावरण विषय पर सेमिनार और पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया ।
सेमिनार में मुख्य अतिथि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूआबांधा की प्राचार्या श्रीमती दीप्ती गुप्ता थी| उन्होंने अपने उदबोधन में एनसीसी कैडेट की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी बधाई के पात्र हैं क्योंकि आपमें अपने पर्यावरण के प्रति जागरूकता है एवं मैं यह आशा करती हूँ कि आप सभी समाज में पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाएंगे| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन एवं प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एनसीसी इकाई की प्रशंसा की| श्रीमती दीप्ती गुप्ता ने एनसीसी कैडेट्स को प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए प्रेरित करते हुए प्लास्टिक के सही विकल्प का प्रयोग करने की प्रेरणा दी।
महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ देबजानी मुखर्जी ने सभी एनसीसी कैडेट्स को वातावरण की स्वच्छता एवं भूमिगत जल के बचाव के लिए प्रेरित किया| महाविद्यालय के एनसीसी केयर टेकर श्री संतोष यादव ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं एनसीसी कैडेट्स को धन्यवाद देते हुए स्वच्छ एवं सुंदर पर्यावरण के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्साहित किया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ती गुप्ता ने सभी एनसीसी कैडेट को पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं उसकी रक्षा करने की शपथ दिलाई| कार्यक्रम में प्रबंधन विभाग के सहायक प्राध्यापक महेंद्र इखार, एनसीसी के भूतपूर्व कैडेट मनीष एवं नचिकेत उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कैडेट हर्षिता ने किया| यह सम्पूर्ण कार्यक्रम सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई की एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ सुरेखा जवादे के मार्गदर्शन में हुआ।