भिलाई । असल बात न्यूज़।। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के पीजीडीसीए के छात्र सत्यनारायण का चयन खेलो इंडिया बैडमिंटन खेल ह...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के पीजीडीसीए के छात्र सत्यनारायण का चयन खेलो इंडिया बैडमिंटन खेल हेतु हुआ है। सत्यनारायण का चयन खेल इंडिया अखिल भारत स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर हुआ। खेलो इंडिया खेल को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर योग्य खिलाड़ियों का चयन कर उनकी खेल प्रतिभा को निखारना है। खेलो इंडिया बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ में किया गया जिसमे ईस्ट जोन से सत्यनारायण ने सहभागिता दी।
सत्यनारायण का चयन खेलो इंडिया में होने पर उसकी इस उपलब्धि के लिये श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन श्री आई. पी. मिश्रा, महाविद्यालय के मुख्यकार्यकारिणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा, प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला, खेल अधिकारी श्री मुरली मनोहर तिवारी ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के सभी स्टॉफ ने सत्यनारायण की इस उपलब्धि के लिये उसे बधाई दी।