छत्तीसगढ़ के बस्तर रेंज के कांकेर जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को ढ़ेर ...
छत्तीसगढ़ के बस्तर रेंज के कांकेर जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को ढ़ेर कर दिया। फारेस्ट इलाके में एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि छोटेबेटिया थाना क्षेत्र के अमाटोला में जिला रिजर्व गरुड़ (डीआरजी) कांकेर और बीएसएफ की 132 बटालियन ने संयुक्त अभियान चलाया। सुबह करीब सात बजे बीनागुंडा जंगल क्षेत्र के पास कांकेर डीआरजी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "मौके से एक .303 राइफल के साथ एक वर्दीधारी अज्ञात महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है।" अधिकारी ने कहा कि पुलिस जंगल में तलाशी कर रही है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।