रायपुर । असल बात न्यूज़।। अभी भी लोग रकम दोगुना करने के नाम पर ठगी के शिकार हो जा रहे हैं। राजधानी रायपुर में रकम दोगुना करने का झांसा ...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
अभी भी लोग रकम दोगुना करने के नाम पर ठगी के शिकार हो जा रहे हैं।राजधानी रायपुर में रकम दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपियों ने पीड़ित को काले रंग से रंगे कागज को नोट बनाकर दिखाया था और उसके बाद ऐसे ही नोट बनाने के नाम पर ठगी कर ली थी। आरोपियों में से एक दुर्ग शहर का निवासी बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करेली चौकी मगरलोड धमतरी निवासी प्रार्थी दिनेश निषाद ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 10.06.2023 को आवश्यक कार्य हेतु कटोरा तालाब रायपुर आया था। जहां शिव प्रसाद एवं अनिल गुप्ता नामक व्यक्ति ने उसको मुलाकात होने पर रकम दोगुना करने की स्कीम बताई तथा एक बीस रूपये के काले रंग से रंगा नोट को पानी में भिगा कर नोट बना कर दिखाया। जिससे प्रार्थी उनके झांसे में आकर रकम दोगुना करने के लालच में उन्हें 30,000/- रूपये दिया। आरोपी काले रंग से रंगे नोट जैसे दिखने वाले कागज को देकर वहां से चले गये। पीड़ित के कुछ देर पश्चात् काले रंग के नोट को पानी में भिगा कर देखने पर 04 नोट के अलावा सभी काले रंग में भीगे साधारण कागज निकले।
ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री मनोज ध्रुव, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी सिविल लाईन को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थी से घटना व आरोपियों के हुलियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी शिवप्रसाद मनहरे एवं अनिल गुप्ता को चिन्हांकित कर पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी शिवप्रसाद मनहरे पूर्व में भी थाना जैजैपुर जिला शक्ति एवं थाना गंज रायपुर से जाली नोट के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।
कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना धुरंधर थाना प्रभारी सिविल लाईन, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, कुलदीप द्विवेदी, आर. आलम बेग, राजकुमार देवांगन एवं आशीष राजपूत तथा थाना सिविल लाईन से सउनि. लक्ष्मीनारायण साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।