Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मारपीट और पैर पर कार चढ़ाने की कोशिश करने वाले चार गिरफ्तार, सभी आरोपी प्रतिबंधात्मक धाराओं में जेल भेजे गए

  रायपुर । असल बात न्यूज़।।   राजधानी रायपुर में आपराधिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद है कि एक युवक ने कार धीमी गति से चलाने को कहा तो कार में...

Also Read

 रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।  

राजधानी रायपुर में आपराधिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद है कि एक युवक ने कार धीमी गति से चलाने को कहा तो कार में सवार 4 लोगों ने उसके पैर पर कार चढ़ाने की कोशिश की और मारपीट की। मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों ने कमल विहार टिकरापारा रायपुर निवासी तथा कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले प्रार्थी नवीन डडसेना के पैर पर  कर चढ़ाने की कोशिश की।  उसका अथर्विन ग्रुप के नाम से गोयल काम्पलेक्स दुकान नंबर 06 प्रेमिका पान पैलेस के पास आफिस है, जिसमें वह कंस्ट्रक्शन का काम करता है। वह रात्रि करीबन 10.00 बजे अपने आफिस से निकलकर सर्विस रोड पार करते हुये गाडी पकडने के लिये मेन रोड तरफ जा रहा था उसी समय व्हीआईपी चौक तरफ से सर्विस रोड में क्रेटा कार का चालक काफी तेज रफ्तार से चलाते आकर प्रार्थी के पास पहुंचकर अचानक ब्रेक मारा। पीड़ित ने आरोपियों को गाडी धीरे चलाने बोलकर आगे जाने बोला।जिसपर कार चालक ने उसके  पैर पर गाडी चढाने की कोशिश की।  कार में सभी चारों  लोग us को अश्लील गाली गलौच देने लगे। 

पीड़ित ने कार को रोकने की कोशिश की तो आगे गाडी रोककर तीन चार लडके उतरकर प्रार्थी के पास आये और गाली गलौच करने लगे, उतने में और लोग आ गए और प्रार्थी को अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ झापड, लात से मारपीट करने लगे। मारपीट  देखकर प्रार्थी के साथी नागेश यादव, अनिकेत मालाहरे, अनमोल यादव, मुकेश कुमार बीच बचाव करने आये तो इन लोगो को भी हाथ मुक्का लोहे की पाईप आदि से मारपीट की। मारपीट करने वालों की विशाल नगर के सोहेब खान, शारीब मेमन, जुनैद अहमद खान, इमरोज मेमन के रूप में पहचान की गई है।  आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में  धारा 294, 506, 323, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके साथियों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना में संलिप्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के साथ ही आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही कर जेल भेजा गया।