रायपुर। असल बात न्यूज़।। जेवर बनाने के लिए सोना लेने के बाद फरार हो जाने वाला जेवरात कारीगर अंततः पकड़ लिया गया है। आरोपी ने उक्त सोना ...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
जेवर बनाने के लिए सोना लेने के बाद फरार हो जाने वाला जेवरात कारीगर अंततः पकड़ लिया गया है। आरोपी ने उक्त सोना में से कुछ सोना दूसरे को भी बेच दिया था। यह सोना खरीदने वाले उस आरोपी को भी पकड़ लिया गया है। आरोपी उसे ज्वैलर्स के पास, वर्षों से जेवरात बनाने के कारीगर के रूप में काम करता था। ज्वेलरी दुकान संचालक के द्वारा उसे थोड़ा-थोड़ा सोना दिया जाता था जिससे वह कारीगर, जेवरात बनाकर उसे वापस कर देता था लेकिन इस बार हड़पने के नियत से वह उक्त सोना लेकर ही फरार हो गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमित पारख ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थीं कि वह वालफोर्ट इनक्लेव मकान नं. बी/59 पचपेड़ी नाका रायपुर में रहता है तथा सदर बजार नहाटा काम्पलेक्स स्थित पारख डाया ज्वेर्ल्स के नाम से दुकान का संचालन करता है। प्रार्थी के द्वारा ग्राहको की पसंद के जेवरातों के डिजाइन लगभग विगत चार पांच सालो से जेवर कारीगर त्रिदेव दास से बनवाया जाता है। जिसका प्रार्थी द्वारा प्रति ग्राम सोने के रेट व जेवर के डिजाइन के हिसाब से भुगतान किया जाता है। विगत पिछले दो-तीन माह में प्रार्थी ने त्रिदेव दास को अलग-अलग तिथियों में थोड़ा-थोड़ा करके सोना जेवरात बनाने के लिये दिया था। प्रार्थी द्वारा जब त्रिदेव दास के मोबाईल फोन में संपर्क कर जेवर के संबंध मे पूछने के लिये फोन किया तो उसका फोन बंद आने लगा उसके दुकान जाकर पता किया तो उसका दुकान भी बंद था। प्रार्थी द्वारा त्रिदेव दास के संबंध में पूछताछ किया गया तो ज्ञात हुआ कि त्रिदेव दास उसका कुल 544 ग्राम सोना को हड़पने की नियत से लेकर फरार हो गया है। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 406 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी त्रिदेव दास की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी त्रिदेव दास को रायपुर से पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त घटना को कारित करने के साथ-साथ कुछ सोना को पुरानी बस्ती निवासी श्याम साव उर्फ संपदा को बिक्री करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी श्याम साव उर्फ संपदा को धारा 411 भादवि. के तहत गिरफ्तार किया गया।
दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से घटना से संबंधित 271 ग्राम सोना जुमला कीमती लगभग 16,74,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।