जगदलपुर, दिव्यांगजनों का बैटरी चलित ट्रायसायकल में सुधार के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्रायसायकल को मंगवाया जा रहा है। कार्यालय उप सं...
जगदलपुर, दिव्यांगजनों का बैटरी चलित ट्रायसायकल में सुधार के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्रायसायकल को मंगवाया जा रहा है। कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के दिव्यांगजनों को समय-समय पर बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदाय किया गया है कतिपय दिव्यांगजनों द्वारा उक्त सायकल में कुछ खराबी आने की जानकारी पूर्व में अवगत कराया गया। उक्त समस्या के निराकरण हेतु, एलीएमको (एएलआईएमसीओ) जबलपुर से तकनीकी विशेषज्ञ की टीम जगदलपुर आ रही है। जिन दिव्यांगजनों का बैटरी चलित ट्रायसायकल में सुधार की आवश्यकता है वे 14 जून को पूर्व शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय आडावाल, जगदलपुर में जमा कर आवश्यकतानुसार सुधारकर वापिस किया जा सकेगा।