Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


विषाखापट्टनम में ठिकाना बनाकर ऑन-लाईन सट्टा महादेव एप्प का संचालन करने वाले आरोपी पकड़े गए,विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से किया जा रहा था सट्टे के पैसे का लेने-देन

  रायपुर, दुर्ग। असल बात न्यूज़।।    ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प खिलाने के लिए दूसरे राज्यों में ठिकाना बना लिया गया है और वहां से इसे सट्टे क...

Also Read

 रायपुर, दुर्ग।

असल बात न्यूज़।।   

ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प खिलाने के लिए दूसरे राज्यों में ठिकाना बना लिया गया है और वहां से इसे सट्टे का संचालन किया जा रहा है। ऐसे मामले के अपराधियों को पहले भी पकड़ा जा चुका है और आज विशाखापट्टनम से इसी मामले में गिरफ्तारी की गई है।पुलिस अन्य राज्यों में उक्त गतिविधि का संचालन करने वाले व्यक्तियों के संबंध में अब जानकारी जुटा रही है। आरोपियों के कब्जे से  लेपटॉप,  मोबाईल,  एटीएम कार्ड,   चेकबुक,  वाई-फाई राऊटर एवं अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है। 

एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट व थाने की टीम को पुरानी भिलाई में भिलाई के व्यक्तियों द्वारा विषाखापट्टनम में ठिकाना बनाकर ऑन-लाईन सट्टा महादेव एप्प के संचालन की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री शलभ सिन्हा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) श्री संजय ध्रुव  (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (सायबर) श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री राजीव शर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) श्री आषीष बंछोर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा मुताबिक सूचना के आधार पर विषाखापट्टनम भेजकर मिथिलापुर कॉलोनी मधुरवाड़ा स्थित एक किराये के मकान में दबिश देकर ऑन-लाईन सट्टा रेड्डी अन्ना ब्रांच का संचालन कर रहे 06 आरोपियों को पकड़ा गया उक्त ब्रांच के आरोपियों के कब्जे से 01 नग लेपटॉप, 10 नग एंड्राईड मोबाईल फोन, 03 नग एटीएम कार्ड, 03 नग चेकबुक, 01 नग वाई-फाई राऊटर एवं ऑन-लाईन सट्टा के हिसाब-किताब से संबंधित दस्तावेज जप्त किया गया जो कि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना पुरानी भिलाई से की जा रही है। 

उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, आरक्षक प्रदीप सिंह ठाकुर, जगजीत सिंह, अरविंद मिश्रा, राकेष अन्ना, केषव साहू, विक्रान्त कुमार एवं थाना पुरानी भिलाई से उनि एल.आर.ध्रुव, प्र.आर.राजेष साहू की  भूमिका रही।