Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भारतीय जनता युवा मोर्चा का 19 जून को मुख्यमंत्री निवास घेराव का प्रस्ताव, प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री निवास से दूर रखने प्रशासन ने की व्यापक तैयारियां, मार्ग भी परिवर्तित किया गया

  *भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या भी आयेंगे  रायपुर । असल बात न्यूज़।।    प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा राज्य सरका...

Also Read

 

*भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या भी आयेंगे 

रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।   

प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न  खामियों, भ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ आगामी 19 जून को मुख्यमंत्री निवास घेराव का प्रस्ताव किया गया है।इस दौरान पूरे प्रदेश भर से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जुटेंगे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी इस प्रदर्शनकारियों में शामिल होंगे। इस प्रदर्शन और सभा को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री निवास तक नहीं पहुंचे देने के लिए सख्त तैयारियां शुरू की गई है और कई मार्गों को परिवर्तित कर दिया गया है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस प्रदर्शन में पीएससी में हुए कथित घोटाले को भी मुद्दा बनाया गया है। मोर्चा के द्वारा कहा गया है कि राज्य सरकार के द्वारा पिछले 4 वर्षों में युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का काम क्या-क है चाहे वह, भर्ती प्रक्रिया हो ,रोजगार देने की बात हो या बेरोजगारी भत्ता हो, इन सबके नाम से सिर्फ और सिर्फ विज्ञापन की राजनीति की गई है और घोटाला किया गया है ।युवाओं के साथ सिर्फ छलावा किया गया है।

श्री भगत ने कहा भ्रष्टाचार के विषय को लेकर, हम जनता के बीच जा रहे है। तेजस्वी सूर्या का मार्गदर्शन सभी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ को प्राप्त होगा। जिसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारियों से मुलाकात भी होगी। इस आंदोलन में तेजस्वी के साथ प्रदेश के सभी नेतागण उपस्थित रहेंगे साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी व अन्य वरिष्ठ भाजपा नेतागणों का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।श्भाजयुमो रायपुर जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने बताया ये आंदोलन बिजली आफिस चौक, सप्रे मैदान के पास से मुख्यमंत्री निवास की तरफ जायेगा ,जिसमें हज़ारो युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

 भारतीय जनता युवा मोर्चा के सप्रे शाला के सामने सभा पश्चात रैली के रूप में सीएम हाउस का घेराव के कार्यक्रम को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा इस दौरान सुगम यातायात व्यवस्था हेतु पार्किंग स्थल, डायवर्सन एवं प्रतिबंधित मार्ग की तैयारी की गई है।

*प्रदर्शन स्थल में आने वाले वाहनों का मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था

*01.दुर्ग भिलाई बेमेतरा की ओर से आने वाले वाहन चालक:-* टाटीबंध चौक - रायपुरा- कुशालपुर- भाटा गांव चौक से चांदनी चौक होकर मारवाड़ी शमशान घाट पार्किंग, कैलाश पुरी ढाल पार्किंग एवं आउटडोर स्टेडियम पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।

*02. कबीरधाम, बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहन चालक:-* टाटीबंध चौक से महोबा बाजार जी ई रोड होकर हिंद स्पोर्ट्स मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।


*03. जगदलपुर, गरियाबंद एवं महासमुंद की ओर से आने वाले वाहन चालक:-* पचपेड़ी नाका चौक होकर पुजारी पार्क पार्किंग , दानी गर्ल्स स्कूल एवं डिग्री गर्ल्स कॉलेज पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।


*04. बलौदा बाजार की ओर से आने वाले:-* विधानसभा चौक- पंडरी बस स्टैंड - शास्त्री चौक - महिला थाना चौक - कालीबाड़ी चौक होकर दानी गर्ल्स स्कूल एवं डिग्री गर्ल्स कॉलेज में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।


*प्रतिबंधित मार्ग*

*01.* महिला थाना चौक से ओसीएम चौक - काली माई चौक - कबीर चौक।

*02.* केनाल रोड पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक।

*03.*  इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से एसआरपी चौक ।

*04.* सर्किट हाउस चौक से सीएम हाउस चौक।

*05.* सिविल लाइन बिजली ऑफिस तिराहा से स्वर्ण जयंती तिराहा।

*06.* बुढ़ेश्वर चौक से बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक होकर महिला थाना चौक तक।


*यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त मार्गों पर आवागमन करने वाले वाहन चालक निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं:-*

*01.* महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माता मंदिर की ओर जाने वाले:- महिला थाना चौक से सीधे बंजारी चौक - शास्त्री चौक - खजाना चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।

*02.* बुढ़ेश्वर चौक से श्याम टॉकीज तिराहा बिजली ऑफिस की ओर आने वाले वाहन चालक:- बुढ़ेश्वर  चौक- कैलाशपुरी- चांदनी चौक -पुलिस लाइन गेट -कालीबाड़ी होकर आवागमन कर सकते हैं।

*03.* खजाना चौक से काली माता मंदिर ओसीएम चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक:- खजाना चौक से शास्त्री चौक- बंजारी चौक -महिला थाना होकर अथवा राजभवन चौक- सिविल लाइन -कंट्रोल रूम -पीडब्ल्यूडी चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।

*04.* पीडब्ल्यूडी चौक से सीएम हाउस -भगत सिंह चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक:- पीडब्ल्यूडी चौक- नेताजी चौक- कटोरा तालाब- केनाल रोड -आनंद नगर चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।