Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


इंदौर की मंडी में मिली क्वालिटी गेहूं का रेट 2250 से 2275 रुपये प्रति क्विंटल पहुंचा

  इंदौर । गेहूं में स्टाक लिमिट लगाने का डर और मंदी का सेंटीमेंट तीन दिन में ही खत्म हो गया है। शुक्रवार को मंडी में गेहूं के दामों में 50...

Also Read

 

इंदौर । गेहूं में स्टाक लिमिट लगाने का डर और मंदी का सेंटीमेंट तीन दिन में ही खत्म हो गया है। शुक्रवार को मंडी में गेहूं के दामों में 50 रुपये का सुधार दिखा। मिल क्वालिटी गेहूं 2250 से 2275 रुपये बिका। आवक कमजोर बनी हुई है। सिर्फ ढाई हजार बोरी गेहूं मंडी पहुंचा। आगे अब और सुधार ही देखा जा रहा है। व्यापारियों के अनुसार अच्छे माल की कमी है। आगे दाम और मजबूत होंगे। यदि सरकार बिक्री की घोषणा करती है तो ही बाजार गिरेगा। हालांकि सूत्र बताते हैं कि सरकार अभी बाजार में अच्छा स्टाक होते हुए बिक्री की घोषणा करें इसकी संभावना कम ही है।

उड़द दाल में 100 रुपये की तेजी

इसी तरह केंद्र के स्टाक जांच के आदेश के बाद भी तुवर-उड़द दाल तेज हुई। अच्छी मांग से तुवर दाल की कीमतों में 100 रुपये की तेजी रही। बरसात में हो रही देरी और सरकारी घबराहट से कमजोर आयात के कारण तुवर में तेजी की उम्मीद की जा रही है। उड़द दाल में उपभोक्ता पूछताछ अच्छी रहने से 100 रुपये की तेजी रही। चने में ऊंचे दामों पर मिलर्स की डिमांड कमजोर रहने और मीडियम क्वालिटी के चने की आवक खूब होने से चने के भाव में आंशिक गिरावट रही।

घट गई चने की खरीदी

बेसन की मांग घटने से मिलर्स की चने में खरीदी घट गई है। काबुली चने की आवक घटकर 800 बोरी की रही। छावनी मंडी में काबुली चना एवरेज 11000-11500 मीडियम 11500-1250 बेस्ट 12500-13640 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे। कंटेनर में काबुली चना 200 रुपये तक उछल गया। कंटेनर में डालर चना (40/42) 14300, (42/44) 14100, (44/46) 13900, (58/60) 11900, (60/62) 11800, (62/64) 11700 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।

दालों के दाम

चना दाल 6650-6750 मीडियम 6850-6950 बेस्ट 7050-7150 मसूर दाल 7050-7150 बेस्ट 7250-7350 मूंग दाल 9300-9400 बेस्ट 9500-9600 मूंग मोगर 9900-10000 तुवर दाल 11800-11900 मीडियम 12600-12700 बेस्ट 12900-13000 ए. बेस्ट 13900-14100 ब्रांडेड तुवर दाल 14600 उड़द दाल 9800-9900 बेस्ट 10000-10100 उड़द मोगर 10800-11000 बेस्ट 11100-11200 रुपये।

दलहन-दाल

चना कांटा 5150-5200 विशाल 4950-5075 मसूर 5600-5625 तुवर महाराष्ट्र सफेद 10200-10400 कर्नाटक तुवर 10300-10500 निमाड़ी तुवर 9000-10000 मूंग नया 7300-7400 बोल्ड मूंग 7800-8300 एवरेज 6800-7200 उड़द मीडियम 5500-7000 गर्मी की उड़द 7800-8600 मीडियम 4500-5500 हलकी 3000-5000 रु. क्विंटल के भाव रहे।

इंदौर चावल भाव

दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9000-9500, बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4000-6000, बासमती सेला 7500-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4000-4500, परमल 2800-3000, हंसा सेला 2900-3100, हंसा सफेद 2500-2700, पोहा 4800-5000 रु. क्विंटल।