भिलाई । असल बात न्यूज़।। 37 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी दुर्ग के निर्देशानुसार सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के एनसीसी कैडेटों द्वारा पुन...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
37 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी दुर्ग के निर्देशानुसार सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के एनसीसी कैडेटों द्वारा पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत 3 जून 2023 को कार्यक्रम चलाया गया, जिसमे प्लास्टिक फ्री इंडिया , पर्यावरण पर प्लास्टिक का दुष्प्रभाव ,प्लास्टिक भविष्य के लिए अभिशाप आदि विभिन्न विषयो पर निबंध एवं पोस्टर बनाना जैसे आयोजन किया गया।
सेंट थॉमस महाविद्यालय के प्रशासक डॉ.जोशी वर्गीस, प्राचार्य डॉ.एम.जी रोईमोन ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी | एनसीसी कैडेटों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के तहत चलाये गए पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत रुआबांधा क्षेत्र के चौराहे पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गयी | साथ ही साथ वार्ड में रैली के माध्यम से नागरिको को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव एवं स्वच्छ जल निकायों से होने वाले लाभों एवं अस्वच्छ जल निकायों से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव की जानकारी दी | साथ ही साथ पुनीत सागर अभियान द्वारा चलाये गए कार्यक्रम की नागरिको ने सराहना किया | सेंट थॉमस महाविद्यालय,की प्रभारी प्राचार्य डॉ. देबजानी मुखर्जी एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सपना शर्मा ने एनसीसी कैडेटों को पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत चलाये गए विभिन्न कार्यक्रमों के लिए बधाई दी |
इस अवसर पर महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ.सुरेखा जवादे , एनसीसी केयर टेकर संतोष यादव और सभी एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।