रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज 19 जून को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले को 44 करोड़ 61 लाख रूपए की लागत वाले 57 विकास कार्यो की सौग...
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज 19 जून को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले को 44 करोड़ 61 लाख रूपए की लागत वाले 57 विकास कार्यो की सौगात देंगे, जिसमें 16 करोड़ 99 लाख लागत से निर्मित 35 विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा 27 करोड़ 62 लाख रूपए की लागत वाले 22 विकास कार्यो का भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पेण्ड्रा में आयोजित कार्यक्रम में गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 27 करोड़ 62 लाख रूपए की लागत से बनने वाले कई भवन, सड़क एवं पुल-पुलिया का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे। जिसमें मुख्य रूप से 11 करोड़ 69 लाख रूपए की लागत से पेण्ड्रारोड से अमरकंटक मार्ग के 18.80 किलोमीटर का निर्माण, 4 करोड़ 11 लाख रूपए की लागत से ग्राम निमधा से ग्राम दरमोहली मार्ग लंबाई 3.20 किलोमीटर, 3 करोड़ 85 लाख रूपए की लागत से मड़वाही से करसींवा मार्ग का निर्माण, 2 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से चुकतीपानी-बाजारडांड से आमानकान बस्ती पहुंच मार्ग में आमानकान नाला में उच्चस्तरीय पुल निर्माण, 2 करोड़ 37 लाख रूपए की लागत से लाटा-सरईधार(जोगीसार) मार्ग के जैतरणी नाला पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, 71.12 लाख रूपए की लागत से तहसील ऑफिस कार्यालय भवन सकोला का निर्माण, 37 लाख रूपए की लागत से कोटमी में नवीन विश्राम गृह निर्माण, 34.64 लाख रूपए की लागत से 10 बिस्तरीय आईसोलेशन वार्ड का सीएचसी पेण्ड्रा में निर्माण, 25 लाख रूपए की लागत से विकासखण्ड स्तरीय आदिवासी समाज भवन निर्माण, 22.12 लाख रूपए की लागत से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पेण्ड्रा में विभिन्न निर्माण, 16 लाख रूपए की लागत से पेण्ड्रा में शासकीय आयुर्वेद औषधालय भवन का निर्माण, 14.25 लाख रूपए की लागत से नाली एवं टेंक निर्माण (ग्राम पंचायत ठाड़पथरा), 14 लाख रूपए की लागत से पुलिया उन्नयन एवं रिटर्निग वाल निर्माण कार्य (ग्राम पंचायत ठाड़पथरा), 12.95 लाख रूपए की लागत से सी.सी रोड निर्माण एवं उन्नयन कार्य (जिला अस्पताल परिसर में), 10.54 लाख रूपए की लागत से जिला चिकित्सालय परिसर में गढ़ कलेवा का उन्नयन/नवीनीकरण कार्य एवं सीटिंग शेड निर्माण, 9.88 लाख रूपए की लागत से मितानिन सेल्टर एमसीएच गौरेला में, 9.02 लाख रूपए की लागत से लावइलीहुड कॉलेज का उन्नयन/नवीनीकरण कार्य, 8.93 लाख रूपए की लागत से जिला चिकित्सालय परिसर में आर.सी.सी ढक्कन युक्त नाली निर्माण कार्य, 8.04 लाख रूपए की लागत से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का जीर्णोधार ग्राम पंचायत सेमरदर्री, 8 लाख रूपए की लागत से सी.सी रोड निर्माण ठाड़पथरा पहुंच मार्ग, 7 लाख रूपए की लागत से पुलिया निर्माण कार्य आवास टोला से कन्हारी पहुंच मार्ग ग्राम पंचायत गोरखपुर, 6.50 लाख रूपए की लागत से सकोला में सामुदायिक भवन का निर्माण शामिल है।