नई दिल्ली, छत्तीसगढ़। असल बात न्यूज़।। पूरे देश में इस समय अति गंभीर चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय'को लेकर चर्चा चल रही है कि देश मे...
नई दिल्ली, छत्तीसगढ़।
असल बात न्यूज़।।
पूरे देश में इस समय अति गंभीर चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय'को लेकर चर्चा चल रही है कि देश में इसका कहां, क्या और कैसा असर हो सकता है ? और लोगों में तरह-तरह की आशंकाये भी नजर आ रही हैं कि यह चक्रवर्ती तूफान कहीं कोई भयानक नुकसान ना पहुंचाने लगे। लेकिन मौसम विभाग के ताजा खबर मिली है कि पूर्वोत्तर अरब सागर से यह चक्रवाती तूफान पिछले 6 घंटों के दौरान लगभग उत्तर पूर्व की ओर चला गया है और वही पर केंद्रित है।
'बिपोरजॉय'चक्रवाती तूफान जखाऊ पोर्ट (गुजरात) से लगभग 260 किमी दक्षिण-पश्चिम में, 270 किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में देवभूमि द्वारका, नलिया से 280 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम, पोरबंदर से 330 किमी पश्चिम, और 340 किमी कराची (पाकिस्तान) के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम से यह लगभग उत्तर पूर्व की ओर बढ़ना जारी रखेगा और सौराष्ट्र और कच्छ को पार करेगा
जखाऊ के पास मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच पाकिस्तान के तटों से सटे
पोर्ट (गुजरात) 15 जून की शाम तक अति भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में अधिकतम के साथ
हवा की गति 125-135 किमी प्रति घंटा से लेकर 150 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।