दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल केे संरक्षा विभाग के द्वारा दिनांक 10.06.23 से 16.06.23 तक समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा...
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल केे संरक्षा विभाग के द्वारा दिनांक 10.06.23 से 16.06.23 तक समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 12.06.23 को निम्नलिखित कार्यों को संपादित किया गया*
रायपुर-।
असल बात न्यूज़।।
दिनांक 10.06.23 से 16.06.23 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग के द्वारा *समपार फाटक जागरूकता अभियान* चलाया जा रहा है , जिसके तहत दिनांक 12.06.23 को संरक्षा अधिकारियों , संरक्षा सलाहकारों एवं सिविल डिफेंस वोलैंटियर के द्वारा मरौदा स्टेशन, सिलियारी स्टेशन, मंदिर हसौद , लखोली , गुंडरदेही, सिकोसा एवं मांढर स्टेशन सहीत कुल 9 स्टेशन एवं विभिन्न समपार फाटकों जैसे सिलियारी गेट, मरौदा गेट, पौवारा गेट, डी डी 15, खुर्सीपार गेट , सिकोसा गेट , जोरा गेट , कचना गेट , वीआईपी गेट एवं गुंडरदेही गेट सहीत कुल 13 गेट तथा इसके अलावे लखोली पेट्रोल पंप में जाकर लोगों को पंपलेट वितरण करके , स्टीकर चिपका कर एवं बैनर लगाकर समपार फाटकों पर लोगों को सही तरीके से पार करने एवं इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया साथ में लोगों की काउंसिलिंग भी की गई इस अवसर पर रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया जा रहा है ।
[12/06, 10:06 pm] +91 97524 48459: पश्चिम रेलवे में बिपोरजोय चक्रवात के प्रभाव की संभावना को देखते हुए ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 14 जून एवं 15 जून को कैंसिल रहेगी । इसी प्रकार ट्रेन नंबर 12906 शालीमार पोरबंदर एक्सप्रेस दिनांक 16 जून एवं 17 जून को कैंसिल रहेगी ।
ट्रेन नंबर 12950 संतरागाछी पोरबंदर एक्सप्रेस दिनांक 11 जून को अहमदाबाद स्टेशन में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। ट्रेन नंबर 22906 शालीमार ओखा एक्सप्रेस दिनांक 13 जून को सुंदरनगर स्टेशन में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
ट्रेन नंबर 22829 भुज शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 13 जून को अहमदाबाद स्टेशन से प्रारंभ होगी। ट्रेन नंबर 12940 पोरबंदर संतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 16 जून को अहमदाबाद स्टेशन से प्रारंभ होगी।