दुर्ग जिले में 8 हजार 664 और बिलासपुर जिले में 5 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को मिली राशि बेरोजगारी भत्ता योजना: 33 जिलों के 1.05 लाख से...
दुर्ग जिले में 8 हजार 664 और बिलासपुर जिले में 5 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को मिली राशि
बेरोजगारी भत्ता योजना: 33 जिलों के 1.05 लाख से अधिक हितग्राहियों को 32.35 करोड़ रूपए से ज्यादा की राशि का ऑनलाईन अंतरण
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत प्रदेश के 33 जिलों के एक लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों के खाते में 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रूपए की राशि का ऑनलाईन अंतरण किया।
बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत बालोद जिले में सर्वाधिक 8 हजार 832
हितग्राहियों को बेराजगारी भत्ते की किश्त दी गई। दुर्ग जिले में 8 हजार
664, बिलासपुर जिले में 5 हजार 809, धमतरी जिले में 5 हजार 751,
जांजगीर-चांपा जिले में 5 हजार 395, रायपुर जिले में 4 हजार 501, कांकेर
में 4 हजार 524, राजनांदगांव जिले में 4 हजार 494, बलौदा बाजार जिले में 4
हजार 307, कबीरधाम जिले में 4 हजार 168, महासमुंद जिले में 4 हजार 284,
मुंगेली जिले में 4 हजार 232, बेमेतरा जिले में 3 हजार 875, गरियाबंद जिले
में 3 हजार 419, सक्ति जिले में 3 हजार 295, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 3
हजार 138 हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ते की किश्त अंतरित की गई है।
इसी तरह बस्तर जिले में 2 हजार 461, कोण्डागांव जिले में 2 हजार 935, कोरबा
जिले में 2 हजार 624, जशपुर जिले में 2 हजार 573, रायगढ़ जिले में 2 हजार
306, सूरजपुर जिले में 2 हजार 290, सरगुजा जिले में 2 हजार 997, बलरामपुर
जिले में 1 हजार 911, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में एक हजार 245,
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में एक हजार 230, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही
जिले में 951, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 950, कोरिया जिले में
892, दंतेवाड़ा में 468, बीजापुर जिले में 377, नारायणपुर जिले में 369,
सुकमा जिले में 376 हितग्राहियों के खाते में बेरोजगारी भत्ते की किश्त
अंतरित की गई।