भिलाई । असल बात न्यूज़।। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको के विद्यार्थियों का बी कॉम द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम उत्...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको के विद्यार्थियों का बी कॉम द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरान्वित किया है। द्वितीय वर्ष का परिणाम 85% रहा। नेहा रॉय ने 72% अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया।
महाविद्यालय की भाग्यश्री मढ़रिया ने 70% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा पल्लवी ठाकुर ने 68.50% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया। चतुर्थ स्थान पर सेजल चंद्राकर एवं प्रेरणा सिन्हा 62.16% रही व पंचम स्थान पर 62% लेकर एल. अनन्या रही। प्रथम स्थान प्राप्त नेहा रॉय ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षको के मार्गदर्शन, उनके द्वारा पाठ्यक्रम को समय पर पूर्ण करवाने और नोट्स की उपलब्धता को दिया। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाविद्यालय द्वारा कराये गये आंतरिक मूल्यांकन और रेमेडियल क्लासेस का उनके उत्कृष्ट परिणाम में बहुत बड़ा योगदान है।
बीकॉम प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम भी उत्कृष्ट रहा। प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम 81.13% अंक रहा । गौरव शर्मा 72.5% अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे। आयुषी ने 68.13% अंक हासिल कर द्वितीय स्थान बनाया वही तृतीय स्थान पर सौरव तन्ना रहे जिन्होंने 66% अंक अर्जित किया चतुर्थ स्थान पर श्रुति अगादकर 62.67% व पंचम स्थान 60.67% अंक पर शुभी सिंह रही।
प्रथम स्थान प्राप्त गौरव शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के मार्गदर्शन व उनके द्वारा दिये गये प्रोत्साहन को दिया। द्वितीय स्थान प्राप्त आयुषी ने कहा कि स्कूल से कॉलेज आने पर प्रश्न के स्वरूप एवं उत्तर लिखने के तरीके में कॉफी अंतर होता है शिक्षको द्वारा विद्यार्थियों का नियमित मूल्यांकन कर उन्हें कमियों से अवगत कराया जाता है एवं सही व सटीक उत्तर लिखने हेतु प्रेरित किया जाता है जिसके कारण विद्यार्थी विश्वविद्यालयीन परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते है। विद्यार्थियों ने बताया कि महाविद्यालय में उन्होने उत्तर लेखन का नियमित रूप से अभ्यास किया उन्होने बताया कि साल भर में उन्होने 3 बार इकाई परीक्षण आंतरिक परीक्षा एवं मॉडल परीक्षा दी जिससे उन्होने अपने उत्तर लेखन में अपनी कमियो को जाना एवं सुधार करने का प्रयास किया। इन सब आंतरिक परीक्षाओं से विद्यार्थियों की उत्तर लेखन की गति में भी वृद्धि हुई जिससे वह विश्वविद्यालय अंतिम परीक्षा में समय से प्रश्नपत्र पुरा कर पाए। विद्यार्थियों ने बताया कि पाठ्यक्रम पुरा करने के बाद महाविद्यालय में रेमेडियल क्लासेस का आयोजन किया जाता है जिसमें एक-एक विद्यार्थियों के डाउट हल किये जाते है। विद्यार्थियों के इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिती के अध्यक्ष आई.पी.मिश्रा, स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के सी.ओ.ओ. डॉ. दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला एवं सभी प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु बधाई दी।