भिलाई । असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय के बी कॉम अंतिम वर्ष के छात्रों ने इस साल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महाव...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय के बी कॉम अंतिम वर्ष के छात्रों ने इस साल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है| कुल उत्तीर्ण छात्रों में 95% छात्रों ने प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया| महाविद्यालय की छात्रा भावना भंडारी ने 83% के साथ प्रथम, पूर्णिमा उपाध्याय ने 80.35% के साथ द्वितीय तथा कोमल कारिया ने 79.3% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने सभी छात्रों को शुभकामनायें देते हुए भविष्य में पढाई के लिए प्रोत्साहित किया है।
महाविद्यालय के प्रशासक डॉ जोशी वर्गीस ने अपनी शुभकामनायें और आशीर्वाद छात्रों को दिया| वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सपना शर्मा ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी| अतिरिक्त विभागाध्यक्ष डॉ शीजा वर्की, अन्य प्राध्यापक डॉ रिंसी अब्राहम, डॉ सुनीता क्षत्रिय, डॉ अदिति आचार्य, डॉ प्रतीक शर्मा तथा डॉ नीलम गाँधी ने छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी| सेंट थॉमस महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग सन 1984 में आरंभ हुआ तथा तब से अब तक मूल्य आधारित शिक्षा देने में निरंतर प्रयासरत है| वाणिज्य विभाग द्वारा छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए नवीनतम एवं उन्नत तकनीकों के माध्यम से शिक्षण का कार्य करता है जिसमे छात्रों को ध्यान में रखकर विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं| विभाग द्वारा प्रोजेक्ट, अतिथि व्याख्यान, सेमिनार एवं कार्यशाला के माध्यम से शिक्षण तथा उद्योग जगत का पूर्ण वातावरण प्रदान किया जाता है| वाणिज्य विभाग द्वारा पढाई के साथ साथ विभिन्न प्रकार की व्यक्तित्व विकास की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं| वाणिज्य विभाग के छात्रों का विभिन्न कंपनियों जैसे पात्रा लिमिटेड, साउथ इंडियन बैंक, आइडीबीआई बैंक, बजाज अलियांज, न्यू मार्क प्राइवेट लिमिटेड, ओमेगा फिनांशियल, डेलॉइट, ओला फ्लीट टेक्नोलॉजी, मार बेसेलिओस विद्या भवन, शिवोन विद्यापीठ एवं एक्सिस बैंक में चयन हुआ है।