अगर आपका आधार कार्ड 10 साल या इससे पहले जारी किया गया था और इसके बाद से कभी अपडेट नहीं हुआ है तो उसे फौरन अपडेट करना जरूरी है। प्रूफ ऑफ ...
अगर आपका आधार कार्ड 10 साल या इससे पहले जारी किया गया था और इसके बाद से कभी अपडेट नहीं हुआ है तो उसे फौरन अपडेट करना जरूरी है। प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस डॉक्यूमेंट्स अपलोड करते हुए आधार कार्ड घर बैठे ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि 14 जून, 2023 तक ऐसा करने वालों को किसी ऑनलाइन फ्री का भुगतान नहीं करना पड़ेगा और वे फ्री में आधार अपडेट कर सकते हैं।
यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से घोषणा की गई थी कि 15 मार्च से 14 जून, 2023 के बीच जो आधार कार्ड धारक अपने कार्ड की डीटेल्स अपडेट करना चाहते हैं, वे फ्री में ऐसा कर सकते हैं। नागरिक ऑनलाइन https://myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाकर फ्री में डीटेल्स अपडेट कर पाएंगे। वहीं, 14 जून के बाद ऐसा करने के लिए 50 रुपये फीस देनी होगी। फिजिकल आधार सेंटर्स पर अब भी यह फीस लागू है और सेवा फ्री नहीं है।
इसलिए मिल रहा है फ्री अपडेट का विकल्प
लाखों ऐसे नागरिक हैं, जिनके आधार कार्ड 10 साल पहले जारी हुए थे और कार्ड
पर छपी ढेर सारी जानकारी में अब बदलाव हो चुका है या इसे सुधार की जरूरत
है। अगर कोई आधार कार्ड की फोटो या बायोमेट्रिक डाटा में बदलाव चाहता है तो
उसे नजदीकी आधार सेंटर जाना ही होगा लेकिन एड्रेस या अन्य डीटेल्स में
बदलाव खुद किए जा सकते हैं। UIDAI चाहती है कि नागरिकों की आधार डीटेल्स
अपडेट रहें, जिससे उन्हें आधार से जुड़ी सेवाओं का फायदा मिलने में दिक्कत
ना आए।
ये स्टेप्स फॉलो करते हुए कर सकेंगे अपडेट
फ्री में आधार कार्ड डीटेल्स अपडेट करने के लिए आपको 14 जून तक नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
1. सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
2. अब आधार नंबर और रजिस्टर्ड नंबर पर आने वाले OTP की
मदद से लॉगिन करें और 'Name/Gender/Date of Birth & Address Update' का
विकल्प चुनें।
3. अगली स्क्रीन पर 'Update Aadhaar Online' पर क्लिक करें।
4. डेमोग्राफिक ऑप्शंस की लिस्ट में से 'address' का चुनाव करने के बाद 'Proceed to Update Aadhaar' पर क्लिक करना होगा।
5. आपको सपोर्टेड डॉक्यूमेंट की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करते हुए आपको नया एड्रेस एंटर करना होगा।
6. बिना कोई भुगतान किए आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी और
एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) मिल जाएगा, जिसकी मदद से आप रिक्वेस्ट का
स्टेटस चेक कर सकेंगे।