रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अपने निवास परिसर में आंवले का पौधा लगाया। सीएम ने इस अवसर...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अपने निवास परिसर में आंवले का पौधा लगाया। सीएम ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपने घरों में और आस-पास पौधा लगाने और उसे जीवित रखने की जिम्मेदारी लेने की अपील की। इस दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक व्ही श्रीनिवास राव मौजूद रहे।
सीएम ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई भी दी है। सीएम ने कहा है कि यह दिन मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य और बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। प्रकृति के अनियंत्रित दोहन से पर्यावरण के साथ-साथ जीवन के लिए भी संकट उत्पन्न हो रहा है। अब समय आ गया है कि अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए हम संजीदगी से पर्यावरण को बचाने की दिशा में सोचें और अधिक काम करें, अन्यथा आने वाली पीढिय़ों के लिए स्वच्छ हवा मिलना भी मुश्किल हो जाएगा।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं देते हुए,पर्यावरण संरक्षण की अपील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है।