धरसीवां। रायपुर बिलासपुर राजमार्ग पर सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन में अलसुबह जबलपुर से जीवन बस सर्विस की यात्री बस रायपुर आ रही थी. इसी ब...
धरसीवां। रायपुर बिलासपुर राजमार्ग पर सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन में अलसुबह जबलपुर से जीवन बस सर्विस की यात्री बस रायपुर आ रही थी. इसी बीच धरसीवां में सिक्स लाइन पर खड़े ट्रक में जा घुसी. बस के परखच्चे उड़ गए.
वहीं हादसे में यात्री बस में आगे बैठी मंडला जिले की आदिवासी महिला राजकुमारी धुरू उम्र 37 साल की मौत हो गई. यात्री बस में सवार यात्रियों में ज्यादातर यात्री मण्डला मध्यप्रदेश के निवासी हैं, जो काम की तलाश में छत्तीसगढ़ आ रहे थे.
धरसीवां के शहीद योगेन्द्र शर्मा शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. विकास तिवारी ने बताया कि गंभीर रूप घायल सात लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर मेकाहारा भेजा गया है.
इधर सिक्स लाइन पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर हाइवे की पेट्रोलिंग पार्टी के इंजीनियर पीके तिवारी से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि सिक्स लाइन पर वाहन खड़े करने के लिए वह समय समय पर मना करते रहते हैं, लेकिन सिक्स लाइन पर ही ट्रक चालक अपनी ट्रक खड़ी कर देते हैं, जो दुर्घटनाओं का कारण बनता है.
सांकरा से सिलतरा तक सिक्स लाइन ओर सिक्स लाइन की सर्विस रोड सर्वाधिक व्यस्त रहती है. बाबजूद इसे अवैध पार्किंग का अड्डा बनने से आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिसमें लोगों की जान जा रही है.