दुर्ग । असल बात न्यूज़।। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की निधि से नगर निगम भिलाई और जनपद पंचायत धमधा क्षेत्र धमधा में स्थानीय विकास क...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की निधि से नगर निगम भिलाई और जनपद पंचायत धमधा क्षेत्र धमधा में स्थानीय विकास के बड़े कार्य होने जा रहे हैं। इन कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके तहत भिलाई नगर निगम क्षेत्र में 10 कार्य तो जनपद पंचायत धमधा क्षेत्र में 6 कार्य किए जाएंगे। भिलाई में इन कार्यों को पूर्ण करने के लिए क्रियान्वयन एजेंसी नगर निगम भिलाई होगी तो जनपद पंचायत धमधा क्षेत्र में इन कार्यों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा संपन्न कराया जाएगा।
कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए नगर निगम भिलाई के अंतर्गत 10 कार्याे के लिए 29 लाख 97 हजार 613 रूपए और विकासखंड धमधा अंतर्गत 6 कार्याे के लिए 37 लाख 99 हजार 578 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई नगर निगम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 20 में दो नग बोर खनन के लिए 2 लाख 99 हजार 938 रूपए, वार्ड क्रमांक 27 में दो नग बोर खनन के लिए 2 लाख 99 हजार 938 रुपए, शांति नगर वार्ड क्रमांक 15 में मंच निर्माण प्रजापति भवन के पास के लिए 2 लाख 98 हजार 789 रुपए, वृंदा नगर वार्ड क्रमांक 29 में दो नग बोर खनन के लिए 2 लाख 99 हजार 938 रुपए, जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड वार्ड क्रमांक 25 में सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए 2 लाख 99 हजार 369 रुपए, वार्ड क्रमांक 26 में दो नग बोर खनन के लिए 2 लाख 99 हजार 938 रुपए, सूर्या विहार वार्ड क्रमांक 2 में यात्री प्रतीक्षालय के लिए 3 लाख, वार्ड क्रमांक 4 में दो नग बोर खनन के लिए 2 लाख 99 हजार 901 रुपए, वार्ड क्रमांक 11 में दो नग बोर खनन इंद्रजीत घर के पास के लिए 2 लाख 99 हजार 901 रुपए, वार्ड क्रमांक 17 में दो नग बोरिंग एवं पंप शेट के लिए 2 लाख 99 हजार 901 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनपद पंचायत धमधा के अंतर्गत ग्राम अछोटी में सीसी रोड निर्माण सतनाम मोहल्ला के लिए 6 लाख 99 हजार 894 रूपए, ग्राम मेड़ेसरा में सीसी रोड निर्माण के लिए 6 लाख, ग्राम सहगाव में पचरी निर्माण के लिए 4 लाख 99 हजार 987 रुपए, ग्राम कंडरका में भाठा पारा सांस्कृतिक मंच से गिरधर साहू के घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 4 लाख 99 हजार 924 रुपए, ग्राम पुरदा में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 99 हजार 909 रुपए, ग्राम बोरी में सीसी रोड निर्माण के लिए 8 लाख 99 हजार 864 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।