दुर्ग । असल बात न्यूज़।। हमारे संवाददाता यहां दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद पद के चुनाव के लिए मतगणना शु...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
हमारे संवाददाता
यहां दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद पद के चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है जिसमें अभी कांग्रेस के पक्ष में रुझान आ रहा है। अभी तक की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गीते ने 297 वोट हासिल कर काफी बढ़त बना ली है।
इस वार्ड क्रमांक 42 में भाजपा से कांता साहू व कांग्रेस की प्रीति गीते और निर्दलीय प्रत्याशी खिलेश्वरी निर्मलकर चुनाव मैदान में हैं। मतगणना सुबह 9:00 बजे से शुरू हो गई है। अभी तक कुल 437 वोटों की गिनती कर ली गई है जिसमें कॉंग्रेस उम्मीदवार को 297,भाजपा को 118 और निर्दलीय प्रत्याशी को 14 वोट मिले हैं।