भिलाई । असल बात न्यूज़।। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई में "विश्व रक्तदाता दिवस"के अवसर पर...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई में "विश्व रक्तदाता दिवस"के अवसर पर रक्तदान शिविर और जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रभारी डॉ कैलाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ चांदनी मरकाम के निर्देशन में संपन्न कार्यक्रम में दो स्वयंसेविका कु चेतना रजक एवं कु यति साहू ने प्रथम बार जरूरतमंद को अपना रक्तदान करने का गौरव प्राप्त किया।
जागरूकता रैली के माध्यम से आम जनता को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया। महाविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चित्रकला में शबनम प्रथम, अश्विनी पटले द्वितीय एवं चेतना रजक तृतीय स्थान प्राप्त किया, स्लोगन में यदि साहू ने प्रथम चंचल जांगड़े ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, भाषण प्रतियोगिता में योगेश कुमार साहू ने प्रथम स्थान एवं तन्नू प्रिया साव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया , राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर चांदनी मरकाम के द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
जन जागरूकता रैली में बहुतायत संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिसमें निम्न स्वयंसेवकों की उपस्थिति प्रशंसनीय रही योगेश कुमार साहू, तन्नू प्रिया साव, चेतना रजक, यति साहू, चंचल जांगड़े, अश्विनी पटले, शबनम, सोनम पटेल, दुर्गेश्वरी, मेघा कुंजे, खुशबू कश्यप, किरण निषाद, दामिनी साहू, दिनेश्वरी देवांगन, राखी साहू।