भिलाई। असल बात न्यूज़।। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में एनसीसी मुख्यालय के आदेशानुसार महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वार...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में एनसीसी मुख्यालय के आदेशानुसार महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान जागरूकता अभियान चलाया गया। एनसीसी प्रभारी स.प्रा. माइक्रोबॉयोलॉजी अमित कुमार साहू ने बताया कि इस कड़ी में छात्रों द्वारा हॉस्पिटल परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया। इस अभियान के माध्यम से बताया गया कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बचायी जा सकती है और साथ ही शरीर को भी कई फायदे होते है जैसे रक्तदान शरीर में मौजूद हानिकारक आयरन को बाहर निकालता है एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिये फायदेमंद होता है।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि आमतौर पर लोग रक्तदान से डरते है, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी आएगी जबकि रक्तदान करने के कई फायदे होते है। रक्तदान से वजन नियंत्रित रहता है, ह्दय से संबंधित रोगों को कम करता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी कैडेट सत्यम ठाकुर, लाकेश, अंकित साहणी एवं अन्य कैडेटो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।