Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


वसुदेव कुटुंबकम के लिए योग को साकार करता स्वरूपानंद महाविद्यालय

  भिलाई। असल बात न्यूज़।।   स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग...

Also Read

 भिलाई।

असल बात न्यूज़।।  


स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार, यूजीसी समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में नवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्साह पूर्वक आयोजन किया गया  lइस अवसर पर शपथ, तीन दिवसीय योग सत्र, अंतर महाविद्यालय स्लोगन प्रतियोगिता एवं विविध आयोजन किए गएl

 कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संयोजिका, डॉ सावित्री शर्मा, प्राध्यापक, शिक्षा विभाग एवं एलएसएस नोडल ऑफिसर श्रीमती संयुक्ता पाड़ी ने कहा कि ने कहा योग हमारी भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा हैl योग द्वारा शारीरिक, मानसिक फिटनेस एवं आध्यात्मिक लाभ के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना आवश्यक हैl  इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम है-- "वसुदेव कुटुंबकम के लिए योग " I

जिसका अर्थ है -धरती ही परिवार है, अतः धरती पर सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए योग उपयोगी है  l

महाविद्यालय के कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा एवं डॉ मोनिशा शर्मा ने योग दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि नियमित योग करना रोग मुक्त जीवन की कुंजी हैl भारत में विश्व को योग का अमूल्य उपहार दिया है lउन्होंने महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की इन आयोजनों से योगा की सकारात्मक ऊर्जा का सर्व दिशा में प्रचार होगा ,जिससे हम सभी लाभान्वित हो सकेंगे l

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग एक शारीरिक व्यायाम नहीं है, अपितु एक समग्र अभ्यास है lयोग आंतरिक शांति एवं व्यक्तिगत विकास का मार्ग प्रशस्त करता है lउन्होंने कहा कि महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम समाज में जागरूकता फैलाने एवं "हर आंगन योग "के लक्ष्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होंगेl

 विविध कार्यक्रमों की श्रंखला में प्राचार्य डॉ हंसl शुक्ला ने महाविद्यालय के शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टाफ एवं विद्यार्थियों को जीवन में योग अपनाने और प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाईl

  योग के समुचित लाभ एवं योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के उद्देश्य से   त्रिदिवसीय योग सत्र का आयोजन किया गया lजिसका उद्देश्य योग क्रियाओं, ध्यान, विचार विमर्श एवं संवाद के माध्यम से कार्य जीवन संतुलन के महत्व को समझाना तथा समाज में सकारात्मक वातावरण का सृजन करना था lइस सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम में विविध योगासन किए गएl

अंतर महाविद्यालय स्लोगन प्रतियोगिता मैं विद्यार्थी वर्ग से डेज़ी मैथ्यू ,एमकॉम ने प्रथम एवं चांदनी खातून एम एड ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l शैक्षणिक वर्ग में श्रीमती सुगंधा जगतगुरु शिक्षा महाविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l सुश्री दीपाली किंगरानी  सहायक प्राध्यापक  ने द्वितीय एवं श्रीमती मोनिका  मेश्राम सहायक प्राध्यापक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया  कार्यक्रम की निर्णायक डॉ श्मा बैग, विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी ने परिणामों से अवगत करायाl

 भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम मैं सहभागिता कर खुशबू साहू ,नेहा ,स्वाति एवं अन्य प्रतिभागियों ने ई सर्टिफिकेट प्राप्त किएl  इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिका एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।