*ब्रेकिंग* रायपुर । असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 151 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है।...
*ब्रेकिंग*
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 151 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक कार्यक्रम में यह राशि जारी की। बताया जा रहा है इससे 49 हजार से अधिक हितग्राहियों को फायदा मिलेगा।
छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर पिछले कुछ वर्षों से विवाद की स्थिति निर्मित रही है। विपक्ष आरोप लगाता रहा था कि इसमें राज्य सरकार का जो अंशदान है उसे प्रदान नहीं किया जा रहा है। विवाद की ऐसी स्थिति निर्मित हुई कि तत्कालीन पंचायत मंत्री श्री सिंहदेव ने इस विषय को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा और उसमें जो कार्रवाई होनी चाहिए वे, उससे संतुष्ट नहीं हुए तो उसके बाद उन्होंने पंचायत मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत 49 हजार से अधिक हितग्राहियों को 151 करोड़ रुपए की राशि जारी की है।