दुर्ग,भिलाई। असल बात न्यूज़।। पिछले वर्षो में जिले में लोहा और दूसरे सामानों की चोरियों की घटनाएं बढ़ी हैं। कहा जा रहा है कि लोहे के जै...
दुर्ग,भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
पिछले वर्षो में जिले में लोहा और दूसरे सामानों की चोरियों की घटनाएं बढ़ी हैं। कहा जा रहा है कि लोहे के जैसे सामानों की चोरी के पीछे यहां सक्रिय कबाड़ियों का बड़ा हाथ है। अब नए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने यहां पदभार संभालने के बाद कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। जानकारी के अनुसार आज एक ही समय में 40 से अधिक कबाड़ियों के खिलाफ रेड डाला गया है।
ताजा खबर के अनुसार पूरे जिले में कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। यह रेड सभी स्थानों पर एक साथ सुबह-सुबह डाला गया है। सुबह-सुबह कार्रवाई से माना जा रहा है कि इससे कबाड़ियों को संभलने का मौका नहीं मिल सका है। पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में सुबह सुबह पड़ा कबाडियो पर छापा मारा गया है।
पता चला है कि जिला दुर्ग के 40 से अधिक कबाड़ियो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू की गई है। यह पूरी कार्रवाई राजपत्रित अधिकारियो सहित 14 निरीक्षकों की टीम के द्वारा की जा रही है। इसमें 100 से अधिक जवानो को भी तैनात किया गया है कि जोकि रेड कार्यवाही में कोई भी बाधा को रोकने के लिए तैयार हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में जगह-जगह गली-गली में कबाड़ी का धंधा शुरू हो गया है। ज्यादातर कबाड़ी रद्दी कागज और दूसरे सामान करने का काम करते हैं लेकिन जानकारियां सामने आ रही है इसकी आड़ में कई अवैध धंधे चल रहे हैं। कई गाड़ियों ने समान कटिंग की मशीन भी लगा ली है। बड़ा से बड़ा सामान मिनटों में इस मशीन से काट पीट दिया जाता है और इसके बाद किसी को पता भी नहीं चल पाता की वह कौन सा सामान था। उसकी पहचान कर पाना असंभव जैसा हो जाता है। बताया जाता है कि कबाड़ी के काम की आड़ में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है और चोरी का माल यहां खफा दिया जाता है। कई कबाड़ियों के तो अपने गुर्गे हैं जो कि चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और उसका समान उनके यहां लाकर खपाते हैं।
अब हमारे पास इस रेड कार्रवाई के फोटोग्राफ्स पहुंच गए हैं। आप देख सकते हैं कि एक एक कबाड़ी के यहां कितनी बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी कबाड़ी को इस दौरान कोई गड़बड़ी करने से रोका जा सके। किसी का बाली कहां ट्रकों में भरा सामान मिला है तो किसी के यहां लोहे का भारी मात्रा में सरिया पाया गया है।गैस Cutting machine तो कई जगह पाई गई है।