Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दो दिवसीय संगोष्ठी और साहित्य मेला संपन्न

  हिंदी भाषा एवं साहित्य का उत्कर्ष निश्चित है ।                                        - डॉ विनय कुमार पाठक  भिलाई। असल बात न्यूज़।।       ...

Also Read

 

हिंदी भाषा एवं साहित्य का उत्कर्ष निश्चित है ।

                                       - डॉ विनय कुमार पाठक 

भिलाई।

असल बात न्यूज़।।   

   समस्त भारतीय भाषाओं के साथ हिंदी भाषा एवं साहित्य का उत्कर्ष निश्चित है । इस आशय का प्रतिपादन डॉ. विनय कुमार पाठक, पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़  राजभाषा आयोग,बिलासपुर, छत्तीसगढ़ ने किया । विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश तथा स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, आमदी नगर, हुडको, भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में भिलाई में आयोजित संस्थान के 27 वें वार्षिक अधिवेशन के समापन (17 जून, 2023) सत्र में वे मुख्य अतिथि के रूप में अपना उदबोधन दे रहे थे ।

 विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे, महाराष्ट्र ने सत्र की अध्यक्षता की । मंच पर संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश त्रिपाठी,सोनभद्र, उत्तर प्रदेश तथा सचिव डॉ. गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी, प्रयागराज, उत्तरप्रदेश की गरिमामयी उपस्थिति थी | अंतरराष्ट्रीय रूप धारण करके बड़ी सफलता प्राप्त कर  विश्व मंच पर हिन्दी पहुंच चुकी है । अनेक राष्ट्रों के विभिन्न विश्वविद्यालयों में हिंदी के अध्ययन, अध्यापन व शोध की उपलब्धता है । संस्थागत स्तर पर कार्य करने वाले महानुभावों को अतिथियों द्वारा इस अवसर पर सम्मान प्रदान करके उन्हें गौरवान्वित किया गया । जिनमें, हंसा शुक्ला, प्राचार्या, स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय, हुडको,भिलाई को “श्रीमती राजरानी देवी स्मृति सम्मान” से;  डॉ.अर्जुन गुप्ता “गुंजन” ,उत्तर प्रदेश को “श्री मुखराम माकड़ हिंदी सेवी सम्मान" से;  डॉ. सुनीता सिंह “सुधा”, हरियाणा को ,"श्री बुद्धिसेन शर्मा स्मृति सम्मान” से;  श्रीमती मणिबेन द्विवेदी, उत्तर प्रदेश को "श्री पवहारी शरण द्विवेदी स्मृति सम्मान" से; डॉ. ओम प्रकाश त्रिपाठी, सोनभद्र, उत्तरप्रदेश को “कैप्टन तुकाराम रोडकर स्मृति सम्मान” से ; डॉ. भरत त्र्यंबक शेणकर, राजूर, अहमदनगर, महाराष्ट्र को "आयोजक श्री" से ; श्रीमती पुष्पा श्रीवास्तव रायबरेली, उत्तर प्रदेश एवं डॉ. मुक्ता कान्हा कौशिक, रायपुर, छत्तीसगढ़ को "विहिसा श्री"‘से: प्रा.मधु भंभानी, नागपुर, महाराष्ट्र को "शब्द सुधाकर सम्मान" से तथा प्रा. रोहिणी डावरे, अकोले ,महाराष्ट्र को "संचालक श्री" सम्मान देकर सभी को गौरवान्वित किया गया | इसके अतिरिक्त श्री पवहारी शरण द्विवेदी स्मृति न्यास की ओर से डॉ. शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख,पुणे, महाराष्ट्र को "अति विशिष्ट हिंदी सेवा सम्मान" से तथा छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति के प्रांतीय अध्यक्ष श्री कान्हा कौशिक, रायपुर, छत्तीसगढ़ को "क्षेत्रीय भाषा प्रसारक सम्मान" से विभूषित किया गया । काव्य सम्राट प्रतियोगिता में श्रीमती कृष्णा मणिश्री पटना, बिहार को प्रथम क्रमांक से पुरस्कृत किया गया । आयोजन प्रभारी डॉ. मुक्ता कान्हा कौशिक, रायपुर तथा स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई की प्राचार्या डॉ. हंसा शुक्ला के नेतृत्व में अधिवेशन अत्यंत सफल रहा | मंच संचालन प्रा. रोहिणी डावरे तथा आभार ज्ञापन आयोजन प्रभारी डॉ. मुक्ता कान्हा कौशिक, रायपुर ने किया |संगोष्ठी में उतरांचल,उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश,गुजरात,बिहार,राजस्थान,असम,महाराष्ट्र आदि राज्यों के प्राध्यापक एवम साहित्यकारों ने सहभागिता दी। संस्थान के सचिव डॉ.गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी, प्रयागराज, उत्तरप्रदेश के संयोजन में संस्थान के सभी आजीवन सदस्यों की बैठक संपन हुई | राष्ट्रगान के साथ अधिवेशन का समापन हुआ |






...............


असल बात न्यूज़

खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता