रायपुर। रायपुर पश्चिम विधायक तथा संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ी फिल्म ले सुरु होगे मया के कहान...
रायपुर। रायपुर पश्चिम विधायक तथा संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ी फिल्म ले सुरु होगे मया के कहानी देखी और जमकर तारीफ की। उन्होंने फिल्म की सफलता देखकर कहा कि यह हम सब छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गर्व की बात है। एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए फिल्म के निर्माता छोटे लाल साहू और निर्देशक सतीश जैन को बधाई व शुभकामनाए भी दिए।