रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारी सरकार गांवों, किसानों, आदिवासियों, मजदूरों, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम कर र...
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारी
सरकार गांवों, किसानों, आदिवासियों, मजदूरों, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए
काम कर रही है। राज्य सरकार ने हर वंचित तबके तक उनके सामाजिक और आर्थिक
अधिकार पहुंचाने का काम किया है। छत्तीसगढ़ में सरकार बनने से पहले ही हमने
अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी थी। इन्हीं पर छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही
है। श्री बघेल आज अंबिकापुर के पीजी कालेज हॉकी स्टेडियम में विशेष पिछड़ी
जनजाति एवं वन अधिकार पत्र वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री
ने कार्यक्रम में लगभग 650 हितग्राहियों को लाभान्वित किया, इनमें 103
लोगों को शिक्षक के लिए नियुक्ति पत्र, 193 हितग्राहियों को वन अधिकार
पट्टा, 100 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 39 लोगों को स्वामी आत्मानंद
विद्यालयों के शिक्षक के लिए नियुक्ति पत्र के साथ ही 100 किसानों को
एटीएम, 50 किसानों को मिलेट के बीज और 10 किसानों को स्प्रेयर वितरित किया।
इस अवसर पर उन्होंनेे शासकीय सेवा का नियुक्ति पत्र पाने वाले विशेष
पिछड़ी जनजाति के युवाओं और वन अधिकार पट्टा प्राप्त करने पट्टाधारकों सहित
समारोह में योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को बधाई और
शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दो
महीनों में बेरोजगारों के खातों में हमने लगभग 48 करोड़ रूपए की राशि जारी
की है जो सीधे उनके खाते में जा रही है। उन्होंने कहा कि अनेक युवाओं ने
प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है और प्लेसमेंट के माध्यम से उन्हें नौकरी भी
मिल गयी है। आज इस कार्यक्रम में प्लेसमेंट प्राप्त करने वाले पहले बैच के
50 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति के
पात्र 103 आवेदको में से 58 पुरूष तथा 45 महिला आवेदकों को सहायक शिक्षक
के पद पर नियुक्ति आदेश, वन अधिकार पट्टा वितरण के तहत अन्य परम्परागत वन्य
निवासी के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के 106 हितग्राहियों समेत कुल 193
हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा का वितरण किया।
उन्होंने बेरोजगार
युवाओं को प्रशिक्षण मिलने के बाद प्रमाण पत्र, 100 कृषकों को एटीएम कार्ड,
आयुष्मान योजना के तहत 100 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड और स्वामी
आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए 39 शिक्षकों को
भी नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मिलेट मिशन योजना
अंतर्गत जिले के विशेष पिछड़ी जनजातियो को लघु धान्य फसलों के क्षेत्र
विस्तार हेतु चयनित 50 कृषकों को रागी (मडिय़ा) बीज किट एवं इस वर्ग के 10
कृषकों को हस्तचलित स्प्रेयर पंप का नि:शुल्क वितरण भी किया।